Home समाचार राजस्व वसूली में दुर्ग बना नंबर वन

राजस्व वसूली में दुर्ग बना नंबर वन

39
0
image description

राज्य के परिवहन उडऩदस्तों ने दुर्ग का किया अनुसरण
दुर्ग(दावा)।
राज्य के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के एक्टिव मोड में आते ही सुस्त पड़े परिवहन विभाग में जान आ गई है। दनादन कार्यवाहियों से माह अप्रैल से तुलना करें तो केवल दुर्ग उडऩदस्ता के राजस्व में 150त्न की बढोत्तरी दर्ज किया गया है।जहां अप्रैल माह में 4157940 रूपए की राजस्व वसूली की गई। वही मई माह में बढक़र 4958700 रूपए एवं माह जून में 755000 रूपए के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 8095177 रूपए वसूल करते हुए लक्ष्य से 7.22 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूल किया गया है।

इसके लिए दुर्ग उडऩदस्ता प्रभारी विकास शर्मा को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने टीम सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र दिए हैं। परिवहन विभाग में ये पहला मामला है कि किसी प्रभारी को अधिक राजस्व वसूली के लिये प्रशंसा पत्र मिला हो। इस प्रोत्साहन से प्रदेश के सभी परिवहन उडऩदस्तों को भी राजस्व वसूली की प्रेरणा मिली। परिवहन उडऩदस्ता दुर्ग की टीम ने माह जुलाई में 7550000 के विरुद्ध 10454394 रूपए वसूल कर लक्ष्य से 38.46 प्रतिशत अधिक हासिल किया हैं। माह अगस्त में अब तक एक करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है।

श्री काबरा अपने खास किस्म की पुलिसिंग और इंटेलीजेंस के लिए जाने जाते है। उन्होंने परिवहन विभाग में आते ही खास कार्यशैली लोहा मनवाया है। उन्होंने गाजर और छड़ी की अवधारणा को बखूबी लागू करते हुए काम न करने वालो को दंड का भय और काम करने वालो को प्रोत्साहित किए हैं। परिणाम स्वरूप दूसरे उडऩदस्तों और परिवहन चेकपोस्ट भी दुर्ग का अनुकरण करते हुए लगातार राजस्व में वृद्धि हो रही है। 2017 में बेरियर और उडऩदस्ता पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया था, जिसे राजस्व की दृष्टि से चार जुलाई 2020 को पुन: खोला गया, लेकिन मुख्यालय के स्तर पर पुलिस से आये अधिकारियों के आपसी खींचतान एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अनदेखी से विभाग लडख़ड़ा गया था। श्री काबरा इस व्यवस्था को चाकचौबंद करते हुए विभाग पुन: सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं। श्री काबरा और उप परिवहन आयुक्त अंशुमन सिसोदिया बेहतर तालमेल बिठाकर कार्य कर रहे हैं, जिसका फायदा पूरे विभाग सहित छत्तीसगढ़ को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here