शहर सहित पूरे जिले में सप्ताहभर से नहीं मिले नए मरीज
राजनांदगांव (दावा)। राजनांदगांव जिला कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। जिले में लंबे समय से नए कोरना मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ तीन ही रह गई है। वहीं जिले में कोरोना को मात देने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ गई है। वैक्सीन को लेकर लोगों में लगातार जागरुकता सामने आ रही है। आज कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में कोरोना स्थिर हो गया है। पिछले सप्ताह भर से जिले में एक भी नए मरीज मिले है। इस दौरान अस्पताल में उपचारत दर्जनभर मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी भी मिली है। इस बीच लंबे समय से मौत का आंकड़ा 524 पर ही स्थिर होने से राहत बरकरार है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से पिछले सफ्ताह भर से एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं।
56672 मरीजों ने कोरोना को दी मात
जिले में अब तक (सोमवार के आंकड़े तक) कोरोना ने 57200 लोगों को संक्रमित किया है। इनमें से 56672 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर लौट गए हैं। वहीं जिले मेंं अब तक कोरोना से 524 लोगों की जान गई है। जिले में अभी केवल चार मरीज ही कोरोना संक्रमित है। इसमें तीन मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं, जबकि एक मरीज मेडिकल कालेज के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। संक्रमण दर शून्य पर तो है ही, रिकवरी दर भी शत-प्रतिशत के करीब है।
सप्ताह भर से नहीं मिला एक भी नया मरीज
स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 23 अगस्त को कुल 2286 सैंपल्स की जांच की गई थी। इनमें से एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। घर लौटने वालों की संख्या शून्य थी। वहीं 22 अगस्त को 948 सैंपल जांच में एक भी नया मरीज नहीं मिला था। उस दिन कोविड केयर सेंटर से किसी को छुट्टी नहीं मिली। 21 को जिले में कोई भी नया मरीज नहीं मिला। उस दिन घर लौटने वालों की संख्या एक थी, जबकि 2174 लोगों की जांच की गई थी। वहीं 20 व 19 अग्सत को भी जिले में एक भी कोरोना के नए मरीज नहीं मिले। जबकि 21 अगस्त को एक मरीज स्वस्थ्य होकर घरे लौटें हैं। यानि जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर है।
अब तक 9 लाख 581 का वैक्सीनेशन
जिले में अब तक (सोमवार तक) कुल 9 लाख 581 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें पहला डोज लगवाने वालों की संख्या 7 लाख 15 हजार 474 है तो वहीं सेकंड डोज केवल 1 लाख 85 हजार 160 लोग ही लगा पाए हैं। जबकि कुल टारगेट साढ़े 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है। यानी की कुल 23 लाख डोज लगाना है। सेकंड डोज के टारगेट में जिला पीछे चल रहा है।
जिले में कोरोना मीटर
0 अब तक संक्रमित – 57200
0 स्वस्थ हो चुके – 56672
0 एक्टिव मरीज – 3
0 अब तक मौत 524
दूसरी लहर लगभग समाप्त की ओर है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 4 रह गई है। तीसरी लहर से बचने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में ध्यान दे रहे हैं। टीका को लेकर लोगों में जागरुकता आ रही है। कोरोना से बचने लोगों को प्रोटोकाल का पालन करना जरुरी है।
– डॉ. मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ