युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
खैरागढ़(दावा)। ग्राम मुढ़ीपार स्थित नहर नाली के किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम सनडोंगरी निवासी प्रमोद पिता चंद्रकिशन यादव उम्र 25 वर्ष ग्राम मुढ़ीपार स्थित शासकीय शराब दुकान में सेल्समेन का काम करता था. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को शराब बेचते हुये कुछ लोगों के साथ प्रमोद की कहासुनी हुई थी जिसके बाद शराब दुकान के अन्य कर्मचारियों ने मामला शांत कराया था. दूसरे दिन 23 अगस्त को रात्रि 9 बजे के बाद शराब दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी मुढ़ीपार के नहर नाली के किनारे उसकी लाश पड़ी हुई मिली. रात्रि तकरीबन 10:30 बजे राहगीरों ने नहर किनारे लाश को देखा जिसके बाद राहगीरों ने मुढ़ीपार सहित आसपास इलाके में इसकी सूचना दी. देर रात तक प्रमोद के घर नहीं पहुंचने से पेरशान परिजनों ने नहर किनारे लाश पड़े होने की सूचना मिलते ही फौरन मुढ़ीपार नहर किनारे पहुंचे जहां प्रमोद की लाश पड़ी हुई थी.
परिजनों ने 108 की सहायता से प्रमोद के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं गातापार जंगल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. परिजनों ने बताया कि मृतक प्रमोद के शरीर में सिर के पीछे हिस्से व पैर के घुटनों में गंभीर चोट के निशान हैं जिसे देखते हुये परिजनों ने आशंका व्यक्त जताई है कि अज्ञात लोगों के द्वारा प्रमोद की हत्या की गई है.