Home समाचार बिना नंबर प्लेट की बोलेरो सहित दो पकड़ाए

बिना नंबर प्लेट की बोलेरो सहित दो पकड़ाए

42
0

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के निवासी हैं दोनों संदिग्ध
राजनांदगांव(दावा)।
बिना नंबर प्लेट की बोलेरो कार में लालबाग क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में घूम रहे महाराष्ट्र के दो संदिग्धों को पुलिस ने आज पकडक़र जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्त की जा रही है।

इस दौरान मुखबीर से आज सूचना मिली कि दो लोग बिना नंबर वाली बोलेरो कार में रेंगाकठेरा क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम को रवाना किया गया। ग्राम रेंगाकठेरा के बस स्टैंड में बिना नंबर वाली बोलेरो कार के साथ दो संदिग्ध मिले, जिनसे पूछताछ की गई। पूछताछ पर दोनों ने बोलेरो वाहन के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए और वैधानिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए। दोनों ने अपने नाम क्रमश: किस्मत मोहम्मद अली सैयद पिता मोहम्मद अली सैयद २० साल और प्रवीण रामटेके पिता कलिदेव रामटेके ३१ साल बताए। दोनों टेकाड़ी पोस्ट चिमड़ा थाना मूल जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र बताए। उक्त वाहन चोरी के संदेह में दोनों को गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन को जप्त किया गया। दोनों को आज कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक आदित्य ठाकुर, सउनि राजेश्वर ठाकुर, प्रधान आरक्षक रूपेन्द्र साहू शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here