Home छत्तीसगढ़ चोरियां की वारदात बढऩे से नगर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर...

चोरियां की वारदात बढऩे से नगर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश

33
0


अंबागढ़ चौकी (दावा)। शुक्र -शनि की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर स्टेट हाईवे में स्थित मिनी एटीएम में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। यंहा पर आरोपी एटीएम से नगदी नहीं ले जा सके लेकिन जाते-जाते व एटीएम से इनवर्टर व बैटरी जरूर चुरा ले गए। नगर के अलावा बांधाबाजार में अज्ञात चोरों ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैक में लाकर तोड़ कर वहां पर रखे पैसे चुराने का प्रयास किया। आरोपी बैक का चेनल गेट व शटर का ताला तोड़ कर लाकर तक पहुंच गए थे वंहा पर उन्होंने सब्बल एवं अन्य औजारों से लाकर तोडऩे का प्रयास किया पर यंहा भी वे सफल नही हो पाए। आरोपियों ने जाते-जाते यहां पर लाकर तोडऩे के लिए उपयोग में लाए सब्बल को छोड़ गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि 457, 380 व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण की धारा 3 के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है।
ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक दो माह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में निरंतर चोरियां हो रही है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। नागरिकों का आरोप है की रात्रि में गश्त व पेट्रोलिंग नही होने से नगर में चोरिया बढ़ गई है। सप्ताह भर में नगर के अंदर रात्रि में घर के सामने खड़ी की गई तीन बाईक चोरिया हो गई है। पीडि़तों ने बताया की अज्ञात चोर हेंडल लाक गाडिय़ा का ताला खोल कर गाडिय़ा चुरा रहे है। इधर बीती रात स्टेट हाईवे जैसे चहल पहल इलाके में अज्ञत आरोपियों ने चौकी मोहला मानपुर मुख्य मार्ग में कुंजाम पेट्रोल पंप के समाने स्थित इंडिया 1 मिनी एटीएम में सेध लगाकर एटीएम से नगदी उड़ाने का प्रयास किया। हालांिक आरोपी एटीएम से नगदी चुराने में सफल नही हुए लेकिन वे एटीएम में रखे इनवर्टर व बैटरी जरूर चुरा ले गए। इधर ग्राम बांधाबाजार में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में भी सेंध लगा कर चोरी का प्रयास किया। अज्ञात चोर बेंक के सामने गेट व शटर का ताला तोड़ बैंक के लाकर तक पुहच गए थे। यंहा पर उन्होंने सब्बल एवं अन्य औजारंंों से लाकर खोलने व तोडऩे का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हुए। पुलिस ने घटना की जाकनारी मिलते ही आरोपियों को घेरने पतासाजी शुरू कर अपनी रूटीन गश्त व पेट्रोलिंग तेज कर दी है।


खुर्सीपार व सोनसायटोला से ढाई दर्जन बकरिया चुरा ले गए अज्ञात आरोपी
एक सप्ताह पहले ब्लाक के ग्राम खुर्सीपार व सोनसायटोला में दो पशुपालकों के घर से अज्ञात आरोपी ढाई दर्जन बकरी चुरा ले गए। आश्चर्य है की बकरियों के चुराते वक्त आरोपियों ने एैसी कौन सी तकनीक का उपयोग किया होगा की वे आसानी से इन पशुओं को उठा ले गए और इन बकरियों की आवाज भी पशुधन के मालिक व उनके घर के सदस्यों तक नही पहुंची। सुबह घटना की जानकारी लगने पर पीडित ने घटना की रिपेार्ट थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस अब तक इन घटनाओं के आरोपियों तक पहुंच नही पाई है। शिकायतकर्ता ने बताया की बकरिया उनके घर से लगे कोठा में बांधकर रखी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here