राजनांदगांव (दावा)। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से शराब की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा जिले के रास्ते महाराष्ट्र से लग्जरी वाहनों में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर यहां खपाया जाता है। बाघनदी पुलिस ने महाराष्ट्र के देवरी से शराब की तस्करी कर ला रहे वाहन को कब्जे में लिया है। वाहन से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के पीछा करने पर तस्कर वाहन को छोडक़र फरार हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के देवरी से एक लग्जरी वाहन में तस्करों द्वारा अवैध रुप से शराब खेप यहां पर लाया जा रहा है।
दीवानटोला के पास वाहन को छोड़ हो गए फरार
बाघनदी पुलिस दल बल के साथ चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। जांच के दौरान कार क्रमांक सीजी 04 केटी 2340 को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस आरोपियों का पीछा करती रही। इस दौरान आरोपी वाहन को दीवानटोला के पास छोडक़र फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। इस दौरान कार क्रमांक सीजी 04 केटी 2340 के अंदर 17 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पकड़े गए शराब की कीमत 1 लाख 10 हजार 500 रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।