डोंगरगढ़ (दावा)। पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को विगत 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके पूर्व भी ऐसे अनेक अवसर आए जब कर्मचारियों को तीन-तीन माह का वेतन नहीं मिल पाया था.शासन की ओर से राशि प्राप्त होने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाता रहा है. इस मर्तबा भी पालिका प्रशासन को शासन से राशि प्राप्त होने का इंतजार है.
वहीं दूसरी ओर पालिका के राजस्व विभाग से प्राप्त राशि का बंदरबांट करने में लगे हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि. प्रतिमाह लगभग 20 लाख रुपए के राजस्व की वसूली का लक्ष्य बना हुआ है. किंतु लक्ष्य के अनुसार वसूली की राशि नहीं होने का हवाला पालिका की ओर से लगातार दिया जा रहा है जो की समझ से परे हैं.वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज पालिका के कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि निर्धारित समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह कलम बंद हड़ताल करने बाध्य होंगे.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में नगरपालिका कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया है कि नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को विगत 4 माह का वेतन भुगतान कराया जाए अन्यथा की स्थिति में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल किया जाएगा. कर्मचारियों को मई से अगस्त तक 4 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा गया है कि निकाय के समस्त कर्मचारी निम्न – मध्यम वर्ग के होने के कारण जीविकोपार्जन करने की गंभीर समस्या आ गई है. साथ ही स्कूल प्रारंभ होने से बच्चों के शैक्षणिक शुल्क की अदायगी में दिक्कत आ रही है.
ऐसी स्थिति में निकाय के समस्त कर्मचारी आपसे निवेदन करते हैं कि विगत 5 दिनों से भीतर समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराने की व्यवस्था की जाए अन्यथा की स्थिति में समस्त नगर पालिका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने बाध्य होंगे इसके लिए प्रशासन की जवाबदेही होगी. ज्ञापन की प्रति संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग कलेक्टर जिला राजनांदगांव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को सूचनार्थ संप्रेषित की गई है.