Home समाचार इंग्लैंड में टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोच रवि शास्त्री समेत 4...

इंग्लैंड में टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोच रवि शास्त्री समेत 4 आइसोलेट

36
0


इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। मीडिया खबरों के मुताबिक हेड कोच रवि शास्त्री सहित टीम के 4 सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शनिवार शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा के तौर पर रवि शास्त्री, हेड कोच, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और नितिन पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी कोरोना के 2 टेस्ट हुए हैं। एक टेस्ट बीती रात को और दूसरा आज सुबह। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव के बाद ही खिलाड़ी मैच खेलने आ सके।
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत की पहली पारी 191 रनों पर समाप्त हुई थी। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे। समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here