राजनांदगांव (दावा)। ट्रेनों में अब पहले की तरह यात्रा के 120 दिन पहले सीट बुक कराने की छूट मिल गई है। यात्री चार महीने पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा सकेंगे। रेलवे ने सितंबर तक चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों की तारीख बढ़ा दी है। रेलवे के नए आदेश में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की कोई तारीख नहीं लिखी है। केवल इतना लिखा है कि ट्रेनों का परिचालन अब अगले आदेश तक किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन कैसिंल होने पर टिकिट का पूरा रिफंड किया जाएगा।
कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। लंबी रूट की ट्रेनों में वेटिंग बढऩे के कारण एक्सट्रा कोच लगाना पड़ रहा है। स्थिति देखते हुए अब ट्रेनों में 120 दिन अर्थात चार महीने पहले तक यात्रियों को टिकट रिजर्व कराने की छूट दे दी गई है। अभी यात्री ट्रेन के परिचालन की घोषित तारीख के अनुसार ही टिकट बुक करवा रहे थे। रेलवे अफसरों के अनुसार फिलहाल रेगुलर ट्रेनों का परिचालन अभी नहीं होगा। ट्रेनें स्पेशल के नाम से ही चलायी जाएंगी।
समर स्पेशल व फेस्टिव स्पेशल का किराया अधिक
जानकारों का कहना है रेगुलर ट्रेनें चलाने से टिकट की कीमत कम हो जाएगी। उस स्थिति में रेलवे को बढ़ा हुआ किराया यात्रियों को वापस करना होगा, जबकि स्पेशल ट्रेन अर्थात सभी नंबर के आगे शून्य लगाकर चलाने से अभी जो किराया लिया जा रहा है वही चलता रहेगा। स्पेशल, समर स्पेशल व फेस्टिव स्पेशल के नाम से चलने वाली ट्रेनों का किराया रेगुलर ट्रेनों की तुलना में पांच सौ से हजार रुपए तक अधिक है। रेलवे ने ट्रेनों के बेसिक फेयर को ही बढ़ा दिया है और इसके चलते ही यात्रियों को अतिरिक्त किराया देने की मजबूरी है।
अभी यह है बुकिंग का नियम
कोरोना काल में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए चलाने की घोषणा की गई थी। शुरूआती दिनों में अधिकतर ट्रेनें हफ्ते में एक या दो दिन ही चल रही थीं। ऐसे में रिजर्वेशन टिकट भी उसी तिथि पर बुक होती थी। यानी जिन जिन तारीखों में ट्रेन का परिचालन होना तय किया गया था, उन्हीं तारीखों में टिकट बुक किए जा रहे थे। अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरने से अधिकतर ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर सप्ताह में रोज या तीन से पांच दिन उनका परिचालन शुरू किया जा रहा है। अनिश्चित समय के लिए फेरा बढऩे से यात्रियों को करीब चार महीने आगे तक के रिजर्व टिकट बुक करने की सुविधा मिल गई है।
रायपुर जोन में इन ट्रेनों का विस्तार
रायपुर व जोन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अगले आदेश तक विस्तार किया जा रहा है। इसी हफ्ते ओखा-हावाड़ा व हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन बढ़ाया गया है। ओखा-हावड़ा 29 एवं हावड़ा-ओखा 31 अगस्त तक ही चलने वाली थी। अब आगामी आदेश तक ट्रेन का परिचालन होता रहेगा। इसी तरह दुर्ग-राजेंद्रनगर को 31 अगस्त तक ही चलाने की तारीख तय हुई थी। इस ट्रेन को दोनों ही रूट पर अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यानी ट्रेन का परिचालन बंद नहीं होगा। इसी तरह गया-मद्रास स्पेशल भी अब अगले आदेश तक चलाने का निर्णय हुआ है। दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रेन की शुरूआत भी कर दी गई है।
कंफर्म बर्थ पर ही फिलहाल सफर
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के पास कंफर्म रिजर्व टिकट होना अनिवार्य है। वेटिंग टिकट पर सफर करने की मनाही को जारी रखा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस नियम में कोई छूट नहीं दी जाएगी।