Home समाचार बीरुटोला मे भव्य लोक डांस संस्था का कार्यक्रम

बीरुटोला मे भव्य लोक डांस संस्था का कार्यक्रम

29
0

बांधाबाजार (Dainik Dawa)- ग्राम बीरुटोला मे उन्नति गणेश उत्सव समिति के तत्वधान मे गणेश हवन के उपलक्ष्य मे लोक रिकाडिंग डांस संस्था पुरखा मन के सुरता ग्राम माँगाटोला वालो का कार्यक्रम रखा गया था जिसके शुभारंभ मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कांति बाई भंडारी अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य श्री ओमप्रकाश पडोटी,देव पन्द्रो जनपद सदस्य, प्रताप घावडे़ महामंत्री ब्लाक कांग्रेस, रामकुमार मंडावी सरपंच आयबांधा के करकमलो से सम्पन्न हुआ यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ संस्कृति परपंरा से भरपुर हास्य और मस्ती से भरपुर यह कार्यक्रम रहा ग्राम के समस्त ग्रामवासी ने रात भर यह कार्यक्रम का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम मे बुजुर्गों की पुरानी संस्कृति को ऊजागर किया और इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ के पंरपरा को लोगो तक पहुचाया इस कार्यक्रम का संचालन पूर्णानन्द जी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे परमानन्द माली, अमित नांदेश्वर, ग्रामप्रमुख जैनुराम, नागोराव, सुखसागर, और समस्त पंचगण आदि थे यह कार्यक्रम बढ़े ही अच्छे से सम्पन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here