Home समाचार दलेश्वर साहू के नाम पर डीजल बिल का भुगतान जीवनदीप समिति से

दलेश्वर साहू के नाम पर डीजल बिल का भुगतान जीवनदीप समिति से

78
0

विभाग क्यों दे रहा है सफाई, विधायक ने पहले लूटी वाहवाही अब खुल रहा है पोल
डोंगरगांव (दावा)
। जीवन दीप समिति के जिस पैसे का उपयोग मरीजों के ईलाज पर खर्च होना है, उससे को विधायक दलेश्वर साहू के नाम पर खरीदे गए डीजल का भुगतान कर दिया गया. वह भी एक नहीं अपितु तीन ऐसे बिल का भुगतान किया गया है, जो बकायदा दलेश्वर साहू एमएलए डोंगरगांव के नाम पर १५ मई को जारी किया गया. इसकी जानकारी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसमें डोंगरगांव फ्यूल्स द्वारा भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया. टैक्स इनवाईस में विधायक दलेश्वर साहू के नाम पर इनवाईस नंबर २३० में तीन चालान का उल्लेख है जो क्रमश: २५ अप्रैल, ४ व १२ मई को ४७ लीटर, ७० लीटर व ६० लीटर डीजल के बकाया का बिल जो कि १५७४६ रूपये का है. इसका भुगतान जीवन दीप समिति डोंगरगांव के द्वारा किया गया.

मामले का खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार में निकाले गये दस्तावेजों में उक्त बिल जो विधायक श्री साहू के नाम पर जारी किये गए है और जिसका भुगतान जीवन दीप समिति के पैसे से किया गया. बता दें कि यह पूरा मामला कोविड काल के दौरान का है.

विभाग क्यों दे रहा है सफाई?
इस पूरे मामले पर हमने स्वास्थ्य विभाग के डोंगरगांव बीएमओ डॉ.रागिनी चंद्रे से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होने बिल के भुगतान की बात स्वीकार की परन्तु उक्त डीजल की खपत शासकीय एम्बुलेंस में किये जाने की बात वे लगातार कहती रहीं. वहीं उनसे पूछे जाने पर कि क्या विधायक के द्वारा व्यय किये गए डीजल का भुगतान जीवन दीप समिति द्वारा किया जाना संभव है, इस पर डॉ. चंद्रे ने पुन: उक्त डीजल की खरीदी शासकीय एम्बुलेंस वाहन में किये जाने की बात दुहराई और बताया कि अप्रैल-मई माह में कोविड काल के दौरान मरीजों को एम्बुलेंस से लाया ले जाया गया था, जिसके लिए डीजल की खरीदी डोंगरगांव फ्यूल्स से की गई थी परन्तु डायवर ने पर्ची में विधायक का नाम दर्ज करा दिया था. इस मामले में एकाउन्ट व कानून के जानकारों ने बताया कि शासन द्वारा विधायक व जनप्रतिनिधियों के वाहन व डीजल की पात्रता तथा उसके भुगतान संबंधित नियम बनाये गए हैं परन्तु जीवन दीप समिति द्वारा विधायक के नाम पर जारी बिलों का भुगतान किया जाना घोर लापरवाही है.

विधायक ने पहले लूटी वाहवाही-अब खुल रही पोल?
कोविड काल के दौरान कांग्रेसी विधायक दलेश्वर साहू व उनके समर्थकों द्वारा कोविड के मरीजों की सेवा निजी वाहनों से निजी खर्चे पर किये जाने को लेकर तत्समय सोशल मीडिया के माध्यम जमकर वाहवाही लूटा था परन्तु अब उस समय किये गए खर्चे और चर्चे अब सामने आने लगे हैं. जिसमें जनता की सेवा का राज अब खुलने लगा है. जिसके शासकीय एम्बुलेंस व जीवन दीप समिति के द्वारा ईधन का भुगतान किये जाने की बात उजागर हो रही है.

जीवन दीप समिति से विधायक के नाम पर डीजल के बिलों का भुगतान किया जाना गरीबों के हक अधिकार में डाका है. एक ओर विधायक शासकीय खर्चे से विधायकी कर रहे हैं, दूसरी ओर अपनी छवि शासकीय पैसे चमकाने में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस मामले का पूरजोर विरोध करती है और आने वाले समय में ऐसे अनेक मामलों का उजागर किया जायेगा.
– रामकुमार गुप्ता, मंडल भाजपा अध्यक्ष डोंगरगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here