राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश सहित देश के अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का मामला कम होने के बाद से अधिकांश ट्रेनों का संचालन पहले की तरह शुरु हो गई है, लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन में बुजुर्गों व नि:शक्तजनों के स्टेशन आने-जाने के लिए लगाए गए लिफ्ट की सेवा अब तक शुरु नहीं की गई है।
रेलवे स्टेशन में लिफ्ट बंद, होने से बुजुर्ग व नि:शक्त यात्रियों को सीढिय़ा चढ़ कर प्लेटफार्म से आना-जाना करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में बुजुर्ग यात्रियों की सीढ़ी चढऩे से सांसे फूल रही है। ऐसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौर में ट्रेनों का संचालन बंद होने से स्टेशनों में लिफ्ट सहित अन्य सुविधा बंद कर दी गई थी। संक्रमण में कमी के बाद देश भर में करीब 70 से 80 प्रतिशत तक ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु कर दिया गया है, लेकिन स्टेशन में बुजुर्ग व नि:शक्तजनों को दिए जा रहे सुुविधओं को शुरु नहीं किया गया है।
ए-ग्रेड स्टेशन में सुविधा नहीं मिल रही
ए ग्रेड के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने लाखों रुपये खर्च कर लिफ्ट लगाया गया है। रेलवे स्टेशन का लिफ्ट बंद होने के कारण मुुसाफिरों की परेशानी बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अधिकांश ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। लेकिन रेलवे प्रशासन अब तक लिफ्ट को शुरू नहीं कर पाया है। बाहर से आने वाले यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा नहीं मिल रही है। मजबूरी में भारी लगेज लेकर महिला, बुजुर्ग यात्रियों को सीढियां चढऩा पड़ रहा है, दिव्यांग एवं बुजुर्ग यात्रियों की सांस सीढिय़ां चढक़र फूलने लगी है।
प्लेटफार्म एक अब तक बंद, हो रही परेशानी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक को बंद कर दिया गया। प्लेटफार्म एक में ही लिफ्ट लगी है, लेकिन रेलवे प्रशासन अब तक लिफ्ट का संचालन शुरू नहीं कर पाया है। स्थानीय रेलवे अफसर आदेश आने के बाद ही लिफ्ट को संचालन फिर से शुरू करने की बात कह रहे हैं। लिफ्ट बंद होने से यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज की सीढिय़ों से होकर आना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर एक का गेट बंद होने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो में आकर बाहर निकलना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार बढ़ रही है ट्रेनों में यात्रियों की संख्या
संक्रमण में कमी के बाद से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह शुरू हो गया है। ट्रेनों में यात्रियों की लगातार बढ़ रही है। राजनांदगांव स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं सैकड़ों यात्री रोजना राजनांदगांव स्टेशन में उतर रहे है, लेकिन यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।