Home समाचार नाबालिग का अपहरण कर शादी करने वाले सपड़ाए

नाबालिग का अपहरण कर शादी करने वाले सपड़ाए

33
0


राजनांदगांव(दावा)। मोहरा चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामले नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और एक अन्य मामला नाबालिग को बहला कर उससे शादी करने के मामले में तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त 2021 को मोहरा चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका का अपहरण करने का मामला सामने आया था। पुलिस शिकायत पर विवेचना में जुटी थी। पुलिस की विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण कर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रखा गया है और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर कोल्हापुर पहुंची और आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी रमेश मरकाम पिता धूपसिंग निवासी ग्राम भारी थाना बैहर जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अपहृत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है।


दूसरे आरोपी को जालना महाराष्ट्र से दबोचा
वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले में नबालिग लडक़ों को बहला फूसला कर ले जा कर उससे शादी करने वाले आरोपी व उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रकाश ठोंके पिता सीताराम निवासी कारला जिला जालना महाराष्ट्र और उसके सहयोगी देवनारायण निवासी ग्राम जारवाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रकाश ठोके को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर बालिका को अपने कब्जे में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here