Home समाचार डॉ. रमन ने किया कोरोना वरियर्स का सम्मान

डॉ. रमन ने किया कोरोना वरियर्स का सम्मान

33
0

० युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया, सुरगी एवं डोंगरगांव में 116 यूनिट रक्तदान
० 25 महिलाओं ने किया भाजपा प्रवेश
राजनांदगांव(दावा)।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 25 सितंबर शनिवार को राजनांदगांव जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। वे यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिले और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सुरगी एवं डोंगरगांव में उन से प्रेरित होकर 116 लोगों ने रक्तदान किया।
डॉ. रमन आज ग्राम सुरगी पहुंचे। यहां वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम एवं कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में शामिल हुए। साथ ही ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर में शामिल हुए और यहां युवाओं द्वारा 71 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने ग्राम सुरगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया। यहां उन्होंने कोरोना वॉरियर्स , डॉक्टर्स एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। डॉ रमन सिंह के सामने 25 महिलाओं ने भाजपा में प्रवेश किया। इन महिलाओं ने डॉ रमन सिंह की सहजता और सरलता के साथ-साथ उनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया। इसके बाद वे सुरगी से डोंगरगांव के लिए प्रस्थान कर गए। शासकीय हॉस्पिटल डोंगरगांव में आयोजित रक्तदान शिविर में 145 यूनिट रक्तदान किया गया, तत्पश्चात सेवा ही संगठन के तहत आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्नकल्याणकारी योजनाएं बनाकर देश के अंतिम व्यक्ति तक शासन के लाभ को पहुंचाने की कोशिश की, जो की पूरी तरह से सफल साबित हुई है।

डॉ.सिंह ने कहा की उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान, किसान समृद्धि योजना एवं जन धन योजना के तहत देश के गरीब से गरीब लोगों का कल्याण केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किया है, तो इसके पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के कारण ही संभव हो सका है।
डोंगरगांव में कार्यक्रम के पश्चात डॉ रमन सिंह दिनेश गांधी के निवास स्थान पर भी गए। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव,्र सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, रोहित चंद्राकर, गीता साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, सावन वर्मा, भरत वर्मा, लीलाधर साहू, मनोज साहू, कृष्णा साहू एवं सुरगी के सरपंच आनंद साहू सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी महिला मोर्चा के पदाधिकारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। देर शाम को डॉ. रमन सिंह भाजपा कार्यालय में उत्तर दक्षिण एवं ग्रामीण मंडल के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए और सेवा ही संगठन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न सेवा कार्यों के तहत मनाने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here