शिवनाथ नदी में शव को खोजने रायपुर से बुलाई गई थी एचडीआरएफ की टीम
राजनांदगांव(दावा)। सुरगी चौकी क्षेत्र के धामनसरा स्थित शिवनाथ नदी में नहाने गए ग्रामीण केदार निषाद शनिवार को डूब गया था। शनिवार को घंटों तलाशी के बाद भी केदार की लाश नहीं मिली थी। 30 घंटे के रेस्क्यू बाद केदार की लाश रविवार को घटना स्थल से एक किलो मीटर दूर नदी में ही झाडिय़ों के बीच फंसा मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को केदार की लाश को खोजने गोताखोरों की टीम लगाई गई थी। गोताखोरों द्वारा शनिवार को मोटरबोट व बोट की सहायता से करीब 7 घंटे तक तलाशी ली गई थी, लेकिन लाश नहीं मिली थी। रविवार को केदार की लाश को खोजने राजधानी रायपुर से एचडीआरएफ की टीम भी मदद के लिए बुलाया गया था। एचडीआरएफ की टीम सुबह से केदार की लाश को मोटर बोट से तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि केदार की लाश शाम 4 बजे के आसपास घटना स्थल से 1 किलो मीटर दूर नदी में ही झाडिय़ों में फंसी हुई मिली है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
सायकिल से मौके पर पहुंची एएसपी प्रज्ञा मेश्राम
रविवार की सुबह युवक के शव नहीं मिलने की घटना का पता लगाने एएसपी प्रज्ञा मेश्राम सायकिल चलाते घटनास्थल पर पहुंची। एएसपी को पूरे घटना के संबंध में पुलिस जवानों ने जानकारी दी थी। एएसपी सीधे एनीकट में पहुंचकर हादसे की जानकारी लेते हुए जल्द ही गोताखोरों को शव तलाश करने के निर्देश देकर ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली थी।