Home समाचार बागबहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का सिलसिला, 25 वर्षीय युवती का...

बागबहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का सिलसिला, 25 वर्षीय युवती का नर कंकाल मिला, पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल….पढ़े पुरी खबर जाने मामला।

30
0

जशपुरनगर (बागबहार):– बागबहार थाना क्षेत्र आज फिर अपराध के मामले में काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहा है। बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमरगी बी में एक 25 वर्षीय युवती का नरकंकाल मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है और आमजन के बीच चर्चा का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार बागबहार से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जमरगी बी में मंगलवार को 25 वर्षीय युवती का नर कंकाल मिला, जिसकी सूचना बागबहार थाने में दी गई, सूचना उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा मामले की विवेचना व पतासाजी शुरू की गई। जहां पता चला कि युवती गांव के ही मोहन राम चौहान की पुत्री प्रमिला चौहान है। बताया जा रहा है कि युवती प्रमिला चौहान पिता मोहन राम चौहान उम्र 25 वर्ष जाति चिकवा निवासी ग्राम जमरगी बी थाना बागबहार की है जो गत 6 सितंबर को घर से गायब हो गई थी तथा परिजनों द्वारा काफी खोजबीन भी की जा रही थी। कि अचानक 28 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा नर कंकाल मिलने की सूचना दी गई, जहां मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और बागबहार थाना को सूचना दिए, जहां युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचकर कपड़े से उसकी पहचान की गई। थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
उल्लेख है कि अभी तक मे बागबहार थाना क्षेत्र के अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। आए दिन हत्या ,
आत्महत्या और बलात्कार जैसे मामले थाने पहुंच रहे हैं। अभी हफ्ते भर पूर्व ग्राम पंचायत गोढ़ी के जुनाड़ीह मार्ग में एक शिक्षक की मौत हुई थी, जो की मौत का कारण को एक्सीडेंट बताया जा रहा है, जबकि जन चर्चा कुछ और ही है । उससे पूर्व एक 22 वर्ष का युवक नगर के बीच में ढलती शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसका कारण अभी भी अज्ञात है। फिलहाल क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है तथा बागबहार पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। कहीं ना कहीं बागबहार पुलिस की कार्यवाही भी आज संदेह के दायरे में है। आमजन पुलिसिया कार्यवाही के ऊपर सवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधि पर कहीं ना कहीं नशाखोरी सामने आ ही जाता है और क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री भी जोरों सोरो से है मोहल्ले में देसी महुआ शराब तो कुछ ढाबों में अंग्रेजी की बोतले बेखौफ हो कर बेचा रहे है।,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here