Home छत्तीसगढ़ घुमका को मिला तहसील का दर्जा

घुमका को मिला तहसील का दर्जा

30
0

तहसील निर्माण सेना ने मनाया जश्न

सेना द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व छेत्रिय विधायक भुनेश्वर बघेल जी का किया गया आभार

घुमका – 01/10/21

गौरव ग्राम घुमका को पूर्ण तहसील के दर्जे की घोषणा 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में की गई। तहसील निर्माण सेना के मीडिया प्रभारी पीयूष दुबे ने बताया कि बहुप्रतीक्षित मांग घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने पूर्ण तहसील निर्माण सेना का गठन किया गया था, सेना द्वारा 25 अगस्त को महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री जी व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया था। तथा 20 सितम्बर को तहसील निर्माण सेना के आह्वान पर घुमका बन्द को अभूतपूर्व सफलता भी मिली थी। तहसील निर्माण सेना, व्यापारियों, ग्रामवासियो व छेत्रवासियो की इस मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए 30 सितम्बर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने घुमका को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। 20 सितम्बर घुमका बन्द पर तहसील निर्माण सेना द्वारा 1 नवम्बर राज्योत्सव पर पूर्ण तहसील के निर्माण की मांग की गई थी अन्यथा क्रमिक भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गई थी।
तहसील निर्माण सेना ने की जीत पर जश्न मनाते हुए बाजे गाजे के साथ, फटाके फोड़कर, गुलाल लगाकर, नारेबाजी के साथ जमकर जश्न बाजार चौक में मनाया। सेना द्वारा व्यापारियों का तिलक लगाकर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां भी दी गई। तहसील निर्माण सेना के अध्यक्ष गौरव शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने तहसील की घोषणा पर हर्ष जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, छेत्रिय विधायक श्री भुनेश्वर बघेल व ग्राम की सरपँच श्री मति फूलमती जयकुमार वर्मा का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा सेना के आगे की रणनीति के तहत 1 जनवरी 2022 से सेना द्वारा नगर पंचायत की मांग पर जोर दिया जाएगा, सेना घुमका व छेत्र के विकास के लिए निरंतर लड़ाई जारी रखेगी। आज जश्न के दौरान प्रमुख रूप से पीयूष दुबे, उपसरपंच राजेश वर्मा,डिलेश्वर वर्मा, राजेश तिवारी, नोहेंद्र सिन्हा, शैलेन्द्र वर्मा, किशन चंदेल, सूरज पात्रे,आशीष मिर्झा,चंद्रकांत दुबे, बलराम वर्मा, लक्की वर्मा, किशन वर्मा, संजय यादव,डोमेश पटेल, जितेश यदु,एकांत दुबे सहित महाकाल सेना के सदस्य व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here