Home समाचार छात्र हित में कार्य कर देश के भविष्य को मजबूत कर रही...

छात्र हित में कार्य कर देश के भविष्य को मजबूत कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार :- राहुल तिवारी

30
0

विधायक छन्नी साहू के प्रयास से महाविद्यालय में छात्रों के सीटों में हुई वृद्धि

जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल एवं विधायक प्रत्येक कार्य छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जो बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी को दूर कर मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण से गांव में रहने वाले बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। यह स्कूल आने वाले समय में मजबूत नींव का पत्थर साबित होगी। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नि चन्दू साहू के प्रयास से एवं शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के सहयोग से छुरिया स्थित रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में छात्रों की आवश्यकताओं को देखते हुए बी. ए. प्रथम वर्ष में 85 सीट बढ़ाकर कुल 250 सीट, बीएससी प्रथम वर्ष में 25 सीट बढ़ाकर कुल 105 सीट, एम ए प्रथम वर्ष में 30 सीट बढ़ाकर कुल 60 सीट की गई है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड स्थित एकमात्र महाविद्यालय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से शिक्षा सुविधाओं के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उठाया जा रहे उचित कदम से छात्रों एवं पलकों में उत्साह है। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार प्रत्येक सरकारी संस्थानों के निजीकरण में लगी है वही छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार सरकारी संस्थानों को मजबूत कर आम नागरिकों को राहत देने का कार्य कर रही है। बच्चों एवं पालको के सपनों को साकार करने के लिये यह सही कदम है जो कि स्वागत योग्य है और सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here