Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के अनुशंसा से विकास कार्यों ...

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के अनुशंसा से विकास कार्यों के लिए मिली स्वीकृति।

33
0

जनपद पंचायत छुरिया के 9 ग्रामो में विकास कार्यों के मिली चौतीस लाख नब्बे हजार दो सौ रुपए की स्वीकृति।।


छुरिया।राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवं 14 वे /15 वे वित्त के अभिसरण से जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत आने वाले 9 ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई( एस एच जी) वर्कशेड निर्माण कार्य का प्राकलन तकनीकी स्वीकृति प्रदान प्राप्त कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया है।जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कल्लूटोला के आश्रित ग्राम बनियाटोला में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एस एच जी वर्कशेड, स्वीकृत राशि 3 .878 हजार रुपए इसी तरह से ग्राम पंचायत पांडेटोला, ग्राम पंचायत पुर्रामटोला के आश्रित ग्राम किरगाहाटोला , ग्राम पंचायत बिटाल, ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो, ग्राम पंचायत नादिया कु.,के ग्राम नादिया , ग्राम पंचायत केशाल, ग्राम पंचायत टीपानगढ़, ग्राम पंचायत घोटिया के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है। कुल चौतीस लाख ,नब्बे हजार ,दो सौ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया हैं।


➡️ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।इसके लिए तहेदिल से हार्दिक आभार जताया।उन्होंने आगे कहा कि जिले के ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किए जा रहे हैं जो कि 14/15वे वित्त मद से किए जा रहे है।


जिनके लिए छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ,उपाध्यक्ष एकांत चन्द्राकर, छुरिया मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, कुमारदा मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू छुरिया मण्डल महामंत्री खिलेश्वर साहू , संजय सिन्हा कुमारदा मण्डल महामंत्री बोधन साहू, नुनकरण जी सभी जनपद पंचायतों सदस्यों,सरपंचो ,पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्याप्त किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here