शिक्षक खराब भवन के चलते बच्चो को बाहर खुले मे बैठाकर पढाई करवा रहा हैं। अभी मौसम के चलते पूरा जमीन गीला व कीचड़ हो गया हैं। जिसमे बैठाकर पढाई कर रहे हैं। नवीन भवन के संबंध मे 10 लाख का आबंटन शिक्षा मंत्री द्वारा मार्च 2021 मे हो चुका था लेकिन आज तक कोई स्वीकृति आदेश जनपद तक नही पहुँचा, भवन के संबंध मे जनपद जिला विधायक , सांसद तथा कलेक्टर महोदय तक निवेदन प्रस्तुत हो गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही कर रहे। गांव के लोग सभी शासन से आक्रोशित हो गए हैं और आने वाले चुनाव मे किसी को भी अपने पंचायत मे पैर रखने नहीं देंगे, चाहे कोई भी पार्टी हो। इस प्रकार बैठक लेकर निर्णय लिए हैं। उक्त जानकारी सरपंच बोहरण सिंह ठाकुर ने दी।