Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किक्रेट प्रतियोगिता में विजेता टीम...

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किक्रेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया

33
0

खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण … जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू#*

किक्रेट प्रतियोगिता में विजेता बनी ग्राम भर्रीटोला की टीम एवं उपविजेता ग्राम सीताकसा की टीम रही#*

छुरिया।ग्राम सीताकसा (उ) में आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह (3 अक्टूबर ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी।किक्रेट प्रतियोगिता में टीमों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें ग्राम भर्रीटोला (मानपुर) की टीम विजेता बनी।वही उपविजेता ग्राम सीताकसा की टीम रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम को( ट्राफी) पुरस्कार वितरण किया एवं बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि खेल से ही हम स्वस्थ रहते हैं इसलिए सभी को कोई ना कोई खेल खेलना बहुत ही जरूरी हैं।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति भंडारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शरीर को व्यायाम के साथ साथ शरीर स्वस्थ रहता है।खेल में हार और जीत लगी रहती हैं हार से जितने की प्रेरणा मिलता है उसी प्रकार जीत से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं।खेल के साथ साथ शिक्षा की ओर जागरूकता जरूरी है।

इस अवसर पर घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा,बोधन साहू महामंत्री मंडल कुमर्दा,जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी ,जनपद सदस्य देव पेन्द्रों,श्रीमती अम्बिका मंडावी पूर्व जनपद सदस्य,श्रीमती ज्योति कोठारी सरपंच,तुलसी राम साहू उपसरपंच,श्रीमती किरण रामटेके पंचायत सचिव,समस्त पंचगण,बिंझवार सिंह मंडावी ग्राम पटेल,कौशल कोठारी,भारत साहू,भुनेश्वर कोठारी, प्रदीप साहू आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here