HDFC बैंक के ऑल इंडिया प्रमुख श्री दिनेश लूथरा मुंबई द्वारा आज दिनाँक 5 अक्टूबर को hdfc बैंक सुंदर नगर सर्किल कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभावान csc संचालको को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर राजनांदगाँव के csc संचालक श्री परस राम साहू बढ़ाई टोला खैरागढ़ को पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर लोन में द्वितीय स्थान एवं श्री भावेश बुद्धदेव राजनांदगांव को पूरे छत्तीसगढ़ में सैलरी खाता खोलने में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर csc प्रमुख श्री मदन मोहन राउत, बैंक एरिया प्रमुख श्री सत्येंद्र सिसोदिया, श्री वेंकट मंडा, HDFC csc प्रमुख श्री नीतीश बघेल, श्री गौरव मिश्रा, विभिन्न बैंक के शाखा प्रमुख एवं csc जिला प्रबंधक आशीष स्वर्णकार विशेष रूप से उपस्थित थे तथा इन लोगों ने पुरुस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।