कैंडल मार्च निकाला कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
राजनांदगांव (शहर)- आज जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष माननीय पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के आदेशानुसार, जिला युवा कंग्रेस अध्य्क्ष मनीष निर्मल जी के निर्देशानुसार एवं उपस्थिति में साथ ही सम्मानित प्रदेश महासचिव तथागत पांडेय जी, प्रदेश सह सचिव पवन तिवारी-निखत परवीन के मार्गदर्शन एवं उपस्थित में
जिला स.महासचिव नितेश अग्रवाल और मानव देशमुख के संयुक्त तत्वावधान में सोमनी बाजार चैक से सर पर काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकलते हुए उत्तरप्रदेश लखीमपुर किसान नरसंहार के विरुद्ध किसानों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ बाजार चौक से बाजार भ्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया
मानव देशमुख ने बताया कि उत्तरप्रदेश लखीमपुर में बीजेपी नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा जिन किसानों को गाड़ी से रौंद कर हत्या करदी गयीं उन शाहिद किसानों को कैंडल मार्च निकाला कर गांधी जी की प्रतिमा के समीप कैंडल रख कर श्रद्धांजलि कर्पित की गयी इस दौरान सैकड़ो के संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे
जिसमे मुख्यरूप से जिला महासचिव मुकेश निर्मल, ललित उमरे, जिला महासचिव मिथलेश बहकर,भवनीत सिंह, जिला सह संयोजक प्रतीक अग्रवाल, युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा, जिला संयुक्त महासचिव सोम्य शर्मा, सचिव अनूप चंद्रकार, विधानसभा संयोजक सोहेल शेख ब्लॉक संयोजक आफाज खान शादाब खान एनएसयूआई जिला महासचिव अंकुर मिश्रा, तरुण मंडले, सचिन यादव कृष्णराज देशलहरे पुष्पेंद्र बांधे योगेश पटेल नरेंद्र साहू भूपेन जांगड़े ओमप्रकाश देशलहरे रोशन निषाद पप्पू खत्री करण जोशी घनश्याम मंडावी लकी साहू वैभव देशमुख राजा भारती संतु यादव थिरेंद्र कोसेवाड़, आर्यन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राय, जिला सचिव दिव्यांश चौरसिया विधानसभा महासचिव कुणाल साहू सचिव झंकार निर्मलकर सचिव पीयूष राजपूत सूरज यादव आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे