राजनांदगांव जिले की शतरंज प्रतिभाओं को तलाशने तराशने एवं उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिंहा की प्रेरणा से एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत शतरंज का प्रशिक्षण शिविर जिला शतरंज संघ राजनांदगांव , जिला प्रशासन एवम दिग्विजय स्टेडियम समिति राजनांदगांव के सहयोग से दिग्विजय स्टेडियम में दिनांक 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है।
इसके दूसरे चरण में चुने हुए प्रतिभाओं को छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वधान में नवंबर माह में आयोजित होने वाले 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर समिलित किया जाएगा ।
इच्छुक प्रतिभागी योगेश डाकलिया 94062 06060,रणवीर भट्टी 80853 26282,अरुण शुक्ला 94252 46351, से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा लें। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली द्वारा दी गई है।