कल्लूबंजारी (फोटो) नागवंशी गोंड़ महासभा मोहला के अंतर्गत अंबागढ़ चौंकी तहसील के मुरेटीटोला में सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन गत 3 अक्टूबर को रखा गया था जिसमें छुरिया ब्लाक के गोंड़ समाज प्रमुख एवं शिक्षक दिनेश कोरेटी बेटी गीतिका कोरेटी भतीजी द्वय डाली कोरेटी एवं भावना कोरेटी सहित उत्कृष्ट, रचनात्मक एवं प्रभावशाली उपलब्धि के लिए अतिविशिष्ट अतिथियों के हाथों सम्मानित हुए।
उल्लेखनीय है कि नागवंशी गोंड़ समाज ब्लाक इकाई छुरिया -डोंगरगढ़़ के अध्यक्ष दिनेश कोरेटी एक शिक्षक,कवि,उदघोषक,प्रखरवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शिक्षा, कला, साहित्य एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में विगत 25-30 वर्षों से उत्कृष्ट,प्रभावशाली एवं रचनात्मक कार्य रहे है जिसके लिए सैकड़ों संस्थाओं द्वारा विभिन्न अवसरों पर पूर्व में कई बार सम्मानित कर चुके है।
नागवंशी गोंड़ महासभा एवं नागवंशी गोंड़ समाज तहसील इकाई अंबागढ़ चौंकी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में कक्षा10 वीं में 96 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर कु.डाली कोरेटी पिता दिलीप कोरेटी, प्रयास उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित होने पर कु.भावना कोरेटी पिता दिलीप कोरेटी एवं एकलव्य उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित होने पर कु.गीतिका कोरेटी पिता दिनेश कोरेटी को सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथिगण बस्तर आयुक्त जी.आर.चुरेन्द्र, वित्त नियंत्रक तिलक सोरी,आदिवासी सत्ता के संपादक के.आर.शाह एवं नागवंशी गोंड़ महासभा मोहला के अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम ने नागवंशी गोंड़ महासभा की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।ग्राम बूचाटोला के प्रतिष्ठित कोरेटी परिवार के पिता-पुत्री एवं भतीजियों को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित होने पर परिवार, समाज एवं संस्था के प्रमुखों एवं सदस्यों ने बधाई दी है।