Home खेल राजनांदगाँव टेबल-टेनिस खेलफ का नया सितारा।

राजनांदगाँव टेबल-टेनिस खेलफ का नया सितारा।

126
0

कु,अनन्या गोटेकर

विगत सप्ताह प्रदेश की राजधानी रायपुर में छ,ग, राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में होप वर्ग (11वर्ष आयु सीमा) में राज्य की प्रतियोगिता में फायनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे 3 सेट में हराकर विजेता के सिंहासन पर काबिज हो गई।

आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कप्तान के रुप में छ,ग, राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। अनन्या गोटेकर के प्रशिक्षक व राजनांदगाँव जिला टेबल टेनिस संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष प्रकाश चितलांग्या ने यह संभावना व्यक्त की कु, अनन्या प्रदेश व शहर का नाम रौशन करेगी ।

इसी संदर्भ में दिनांक 3/10/21 को जिला संघ द्वारा अनन्या को एक लघु समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इसी समारोह में कु,अभिज्ञा कन्नौजे को भी राज्य की सब जूनियर विजेता होने पर व राजनांदगाँव जिला टेबल टेनिस संघ राजनांदगाँव द्वारा विगत दिनो आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने पर श्री सुरेन्द्र सिंग बग्गा का भी सम्मान किया गया।

संघ द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भी भेट किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here