बच्चो और किशोरियों को सुपोषण के लिये जिम्मेदार और जागरूक बनाना जरूरी- डॉ मिथलेश चौधरी, जिला स्वास्थ अधिकारी राज०
कुपोषण एक अभिशाप -गामेंद्र नेताम पार्षद
दिनांक 04/10/2021 को शिवेंद्र सहयोग एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा हर बच्चा सुपोषित अभियान के तहत रेवाडीह वार्ड क्रमांक 21 में पोषण रैली निकलीं गयी तथा किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था इस रैली में पार्षद और बड़ी संख्या में वार्ड के समस्त वयोवृद्ध और सम्मानित लोग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जन-जन में पोषण के प्रति जागरूकता फैलायी तदोपरांत किट वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर मिथलेश चौधरी जिला स्वास्थ अधिकारी राज०, विशेष अतिथि सीडीपीओ सुश्री रीना ठाकुर (महिला एवं बाल विकास), वार्ड के पार्षद गामेंद्र नेताम तथा वार्ड के सभी सम्मनित प्रतिनिधि के मोजुद थे। मुख्य रूप से कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनिमेष राय , दीपशिखा श्रीवास्तव थे साथ ही अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ महत्मा गांधी जी के तेलचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके उपरांत संस्था की सदस्य दीपशिखा जी के द्वारा प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गई और संस्था के अध्यक्ष अनिमेष ने मंच संचालन करते हुए पूज्य महात्मा गांधी जी एव पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मिथलेश चौधरी जी कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिये सभी की भूमिका अहम है। आगे उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में ही हमें अधिक से अधिक सुपोषण हेतु शिक्षित करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने सभी वार्डवासियो को अधिक से अधिक कोविड-टीकाकरण करने हेतु अग्रह किया । इसके पश्चात सुश्री रीना ठाकुर द्वारा संस्था के सुपोषण हेतु विविध प्रोग्रामो की जानकारी दी तथा साथ ही संस्था द्वारा रेवाडीह में गंभीर कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं के लिये किये जा रहे ” हर बच्चा सुपोषित अभियान ” की सराहना की तथा इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इसके पूर्व में संस्था द्वारा बजरंगपुर नवागांव में किये कार्यक्रम की जानकारी भी दी उन्होने बताया कि अगर हम सभी इस प्रकार कार्य करे तो शहरी क्षेत्रो में सुपोषण के सौ प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
वार्ड के पार्षद गामेंद्र नेताम ने कहा की कुपोषण एक अभिशाप हैं जिससे मिटने के लिये वार्ड के सभी लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया की संस्था बहुत अच्छा उद्देश्य लेकर हमारे वार्ड में आई है और हम कुपोषण को मिटाने के लिए हर संभव मदद करेंगे ।इसके पश्चात रेवाडीह वार्ड के वयोवृद्ध कबीरपंथ विचारधारा के श्री पटेल जी ने उद्बोधन में कहा गया कि जैसा अन्न खायेंगे वैसा मन होगा अर्थात अच्छा भोजन करेंगे तो अच्छा मन व शरीर बनेगा इसके पश्चात वार्ड के वयोवृद्ध जेठू राम सिन्हा जी के द्वारा बच्चों को खेलकूद, व्यायाम करने और योग करने के लिए कहा इसी बात पर ज्यादा बल देते हुए वार्ड की ही बास्केटबॉल कोच श्रीमती राधा राव जी ने कहा कि रेवाडीह वार्ड के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही, जरूरत हैं तो सिर्फ सही मार्गदर्शन देने की। संस्था के अध्यक्ष श्री अनिमेष राय ने मंच संचालन करते हुए पोषण के प्रति व्यवहार परिवर्तन करने और स्वछता के लिये बच्चों, किशोरियों और महिलाओं एक सुपोषित आत्मनिर्भर समाज बनाने की अपील की।
वार्ड के ही अनिल कौशिक जी ने कहा कि सुपोषण के लिये हमें अनुशासित होना होगा तथा समय समय स्वास्थ परीक्षण करवाना भी आवश्यक हैं। साथ ही यूनिसेफ के श्री अभिनय ठाकुर द्वारा गर्भवती महिलाओं और वार्डवासी को कोविड-19 के टीके लगवाने के लिये अपील की गयी।
इसके बाद रेवाडीह के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण की किट वितरित किया गया। इस पोषण की किट में बच्चों को ड्राई फ्रूट प्रोटीन का डिब्बा, मूंगफली की चिक्की, सोयाबीन की बड़ी और पोषक लडडू बांटे गए और कुपोषित गर्भवती माताओं को हॉर्लिक्स व उपरोक्त सामग्री बाँटी गयीं।
कार्यक्रम के अंत मे वार्ड की तरफ से पूर्व पार्षद श्री धुव्र व श्री जितेन्द्र कौशिक द्वारा संस्था के सदस्यों को श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिये पर्यवेक्षक सुश्री दिव्या तिवारी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम मे रेवाडीह की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती डीलेश्वरी नेताम व श्रीमती सन्तोषी राजपूत एव बंसन्ती माण्डवी नैन बाई मौजूद थे जिन्होंने हम सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का अंत पोषण प्रतिज्ञा के साथ किया गया। उक्त जानकारी संस्था के सदस्य श्री सागर राव ने दी।