Home समाचार ग्राम साहू समाज कोटरासरार का शपथग्रहण समरोह वभावी पीढ़ी को प्रेरणा देने...

ग्राम साहू समाज कोटरासरार का शपथग्रहण समरोह व
भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने समाज के वृद्धजनो का किया गया सम्मान ।

59
0

जंगलपुर । ग्राम साहू समाज कोटरासरार के तत्वावधान में व युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में 5 अक्टूबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण सह कार्यशाला व वृध्दजनो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रूप से जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव कमल किशोर साहू के मुख्य आतिथ्य व जिला महामंत्री व तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । अतिथि गणों के द्वारा साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी माँ कर्मा के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । रचनात्मक गतिविधियों को आत्मसात करते हुए इस आयोजन में विशेष रूप से ग्राम के वरिष्ठ जनों को अतिथियों ने सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया । तथा इस क्रम में ग्राम इकाई के पदाधिकारियों व नवगठित युवा प्रकोष्ठ के युवाओं का भी तिलक लगाकर सम्मान करते हुए जिला महामंत्री व तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।


कार्यक्रम को उदबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमल किशोर साहू ने कहा कि समाज को संगठित और सुदृढ करने में युवाओं का विशेष योगदान रहता है तथा अन्तः मन से निर्वाचित सभी पदाधिकारी कुरूतियों से मुक्त समाज की स्थापना करते हुए सकारात्मक रुप से कार्य करे। कार्यक्रम को तहसील साहू संघ के सचिव हेमन्त साहू व युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डिकेश साहू ने जिला साहू संघ के विभिन्न योजनाओं को प्रकाशित करते हुए उदबोधित किये। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संगठन सचिव लविंद्र साव ने किए ।


उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में तहसील सचिव हेमन्त साहू, उपकोषाध्यक्ष जिला साहू संघ भुवाल साहू, जिला सयोजक डिकेश साहू, मंडल सचिव बलिराम साहू, मंडल उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू, जनपद सदस्य सुशीला साहू, मंडल अंकेक्षक भागवत साहू, मंडल उपकोषाध्यक्षलविंद्र साव तहसील संयोजक पुरूषोंत्तम साहू, प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, तुषार साहू, जागेन्द्र साहू विजय साहू, ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष तारन लाल साहू सहित ग्रामीण पदाधिकारी के रूप धनराज साहू, उत्तम साहू, गिरीश साहू, श्रीमती नूतन साहू, चंदू लाल साहू, कुमार साहू, गौरीशंकर साहू सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आखिर में आभार प्रदर्शन मंडल सचिव श्री बलीराम साहू के द्वारा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here