रोपवे में सुधार के बाद मंत्री को ऊपर मंदिर दर्शन करने भेजा गया
डोंगरगढ़(दावा)। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा स्थापित रोपवे में लगातार आ रही तकनीकी बाधा के बावजूद रोपवे का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है. आज रोपवे के संचालन को आधा घंटा के लिए रोक दिया गया था. रोपवे में खराबी आने के कारण महिला एव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा को वापस नीचे मंदिर देवी के दर्शन करने जाना पड़ा. आधा घंटा तक यात्रियों सहित रोपवे ट्राली के हवा में लटके रहने से ट्राली में फंसे यात्रियों सहित रोपवे के माध्यम से मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों में हडक़ंप की स्थिति रही. यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर व्यापारिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर रोपवे का संचालन कर रही कंपनी द्वारा आनन-फानन में रोपवे में आई तकनीकी बाधा को ठीक कराकर पुन: रोपवे प्रारंभ कराया गया और मंत्री को नीचे मंदिर का दर्शन कराने के पश्चात ऊपर मंदिर रोपवे के माध्यम से ले जाया गया. रोपवे में लगातार आ रही तकनीकी बाधा कहीं यात्रियों के लिए घटना -दुर्घटना का कारण ना बन जाए, इसे लेकर ना तो मंदिर प्रशासन की ओर से गंभीरता दिखाई जा रही है ना ही स्थानीय प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है. जबकि इसके पूर्व रोपवे की ट्राली सहित मजदूर के गिरने से फरवरी माह में मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद भी अनेक मर्तबा रोपवे की ट्राली हवा में रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है.
एसडीएम के निर्देशन में होगा रोपवे का संचालन
रोपवे के संचालन के दौरान भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और किसी की जान ना जाए, इसलिए उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की गई याचिका पर पारित आदेश में टेक्निकल सपोर्ट या एक्सपर्ट सुपरविजन के देखरेख में रोपवे का संचालन किए जाने हेतु उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के परिपेक्ष में उच्च न्यायालय के समक्ष अध्यक्ष बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के द्वारा दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड कोलकाता से रोपवे के संचालन की जानकारी दिए जाने पर उच्च न्यायालय के द्वारा अगस्त माह में इस निर्देश के साथ की। कंपनी दामोदर प्रत्येक दो-तीन माह में एसडीएम डोंगरगढ़ के समक्ष एनआईटी अथवा एक्सपोर्टऑपरेटिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.इस आधार पर रोपवे का संचालन प्रारंभ हुआ था, किंतु देखा जा रहा है कि ठेका कंपनी व मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति, रोपवे संचालन में यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए व्यापारिक दृष्टिकोण अपना रही है.
डोंगरगढ़ हेतु पदयात्रा पर कलेक्टर ने लगाई रोक
राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए क्वांर नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले पदयात्रियों को यात्रा के प्रारंभ में ही रोकने के लिए सर्व संबंधितों को आदेशित करने हेतु कलेक्टर जिला दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा एवं बालोद को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 7 से 15 अक्टूबर तक आयोजित क्वांर नवरात्रि के अवसर पर आयोजित मां बम्लेश्वरी की पदयात्रा एवं मेला व मीनाबाजार को एहतियातन इस वर्ष स्थगित किया है। राजनांदगांव जिले के अलावा अन्य जिले से बड़ी संख्या में पदयात्री मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ आते हैं। पदयात्रियों को पदयात्रा के प्रारंभ में ही सूचित कर रोका जाना आवश्यक है।
कुछ तकनीकी विषय था, जिसके कारण रोपवे का संचालन रोका गया था.
– एसडीएम अरुण कुमार वर्मा डोंगरगढ़