राजनांदगांव(दावा)। सोमनी थाना क्षेत्र के तोरणकट्टा के पास वारदातराजनांदगांव(दावा)। सोमनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में तोरणकट्टा के पास बाईक सवार दो बदमाशों द्वारा एक सराफा व्यापारी से मारपीट कर दो लाख रुपए के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजनांदगांव निवासी हरीश सोनी बनबघेरा गांव से साप्ताहिक बाजार कर शाम को लौट रहे थे, उसी दौरान तोरनकट्टा के पास दो अज्ञात लुटेरे व्यापारी से मारपीट कर स्वर्ण आभूषण लूट कर फरार हो गए हैं। व्यापारी हरीश सोनी बनबघेरा गांव के साप्ताहिक बाजार में सालों से व्यापार करने के लिए जाते हैें। शुक्रवार की शाम 7 बजे 2 अज्ञात बाईक सवार पीछा करते हुए तोरनकट्टा में सराफा व्यापारी को रोका। मारपीट करने के साथ एक लुटेरे ने व्यापारी पर पीछे से डंडे से वार कर दिया, जिसके चलते मोटर साइकिल में सवार व्यापारी नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही लुटेरे उन पर टूट पड़े और पेटी में रखे जेवरात को लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना के संबंध में व्यापारी ने सोमनी पुलिस से शिकायत की थी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश
इस संबंध में सोमनी थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने बताया कि घटनास्थल से लेकर व्यापारी के बाजार पहुंच मार्ग में स्थित सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हुई है। श्री सोनवानी ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। सराफा व्यापारी से हुए लूटपाट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी पतासाजी की जा रही है।