छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति राजनांदगांव द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को विजयदशमी महोत्सव की तैयारियां हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जिसमे कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा करने उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विजयदशमी महोत्सव का आयोजन विगत वर्ष की तरह ही कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा ।
उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी जी, किशुन यदु जी, तरुण लहरवानी जी, मनीष गोलछा जी, महेश सोनी जी, आकाश चोपड़ा जी, गिन्नी चावल जी, गीतेश गुप्ता जी, सुमित भाटिया जी, मुकेश ध्रुव जी, मुकेश शर्मा जी, आशीष डोंगरे जी, टीकम सोनी जी, राकेश पारख जी, संजय सांखला जी, संदेश गोलछा जी, उज्जवल कसेर जी, सूर्यकांत जी, अरविंद बैद जी, गोविंदा यादव जी उपस्थित रहे ।