राजनंदगांव के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता- डॉ. रमन सिंह
राजनांदगांव(दावा)। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके तहत कोबिड काल में 80 करोड़ परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज एवं दाल का निशुल्क वितरण राज्य सरकार को किया गया था, जिसकी सहमति भूपेश बघेल ने स्वयं दी है , उक्त 5 किलो अनाज जो कि भूपेश सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क वितरण किया जाना था उसे न बांटकर भूपेश सरकार ने गरीबों की थाली में कांटामारी करने का कार्य किया है और इसके माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला भूपेश सरकार ने किया है। इस पर कड़ी निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज एक दिवसीय धरने पर बैठे और अपने उद्बोधन में भूपेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भूपेश सरकार गरीबों के चावल को पंचायतों के माध्यम से ?32 किलो में बेचने का कार्य कर रही है, साथ ही डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए बताया कि रेत घोटाला कर रेत को अन्य राज्य में बेचकर रेट बढ़ाने का कार्य, शराब घोटाले के तहत 30त्न शराब का पैसा अवैध ढंग से एकत्र करना, इसी तरह से जमीन का घोटाला, सीमेंट का घोटाला, छत्तीसगढ़ में घोटालों की सरकार लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रही है। डॉ सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव के नाम से चिढ़ लगती है, इसलिए उन्होंने कई विभागों को दुर्ग रायपुर स्थानांतरित किया है, परंतु वह जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कि राजनांदगांव के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता। जैसे ही भाजपा की सरकार आएगी सारे विभाग वापस लाए जाएंगे । श्री सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने मात्र ढाई वर्ष के कार्यकाल में 33 हजार करोड़ का ऋण लेकर छत्तीसगढ़ को कर्ज के बोझ में डाल दिया है जबकि भाजपा की 15 वर्षों की सरकार ने मात्र 25 हजार करोड़ का ऋण लिया था ।
डॉ. रमन सिंह ने भाजपा की प्राथमिकता बताते हुए कहां की गांव गरीब और किसान की चिंता भाजपा की पहली प्राथमिकता है, और इसी विचारधारा के आधार पर केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने करोड़ो शौचालय का निर्माण, गैस सिलेंडर घर-घर तक पहुंचाना, कच्चे मकानों को पक्का बनाना, 11 करोड़ किसानों को ? 6000 वार्षिक किस्त देना, जनधन योजना के तहत गरीबो का खाता खोलना, बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण, ट्रिपल तलाक, धारा 370 को हटाना इस तरह की कई उपलब्धियां केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने हासिल की है।
डॉ. रमन सिंह ने कबीर धाम की घटना पर कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा कि अगर 2 दोषियों को, जिन्होंने भगवा ध्वज हो पैरों से कुचलने का दुस्साहस किया उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाती तो मामला समाप्त हो जाता, परंतु तथाकथित मंत्री के फोन आने के बाद 48 घंटों तक उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने पर हिंदू समाज आकर्षित हो उठा, और उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल दी जाती है और इस मिसाल को बिगाडऩे का कार्य भूपेश सरकार ने किया है इसलिए जनता को सच्चाई से अवगत कराने हेतु सर्व धर्म सभा एवं रैली के माध्यम से कल सर्व समाज इस मुद्दे पर आंदोलन करने जा रहा है।
डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को चेताते हुए कहा कि आज दिनांक तक कबीरधाम में घटित घटना को देखने कोई बड़ा मंत्री नहीं पहुंचा जबकि उत्तरप्रदेश जाकर पीडि़त परिवार को 50 लाख का चेक देने के लिए यहां के मुख्यमंत्री दौड़ पड़े। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, कई हत्याएं हुई है परंतु किसी को भी मुआवजा आज दिनांक तक नहीं दिया गया। बाहर जाकर अपनी कुर्सी को बचाने के लिए पद लोलुपता का एक उदाहरण मुख्यमंत्री बघेल ने प्रस्तुत किया है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जिला भाजपा द्वारा महावीर चौक में और ब्रिज के नीचे धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गोलछा ने किया एवं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने की घोषणा की थी जिसके घर में 4 सदस्य हैं उसे 20 किलो अनाज का वितरण करना था परंतु भूपेश सरकार ने सिर्फ 5 किलो वितरण किया। इस तरह से 15 किलो अनाज महंगे दाम में बेचा गया, जिसके घोटाले की जांच की मांग आज हम राज्यपाल महोदय से करने जा रहे हैं। धरने प्रदर्शन में युवा नेता नीलू शर्मा ने भी संबोधन दिया एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अन्न घोटाले पर कड़ी निंदा की। धरने में वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, पूर्णिमा साहू, तरुण लहरबानी, अतुल रायजादा, रोहित चंद्राकर,राजेश श्यामकर, रघुवीर वाधवा, अशोक चौधरी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरने में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने किया।