मामला वनांचल ग्राम पैलीमेटा का
गंडई पंडरिया(दावा)। गंडई से दूर वनांचल ग्राम पैलीमेटा के पतंगा पहाडी कर्रारवार के घने जंगल में 10 अक्टुबर को संध्या 5.15 बजे को तेंदुए ने बकरी का शिकार किया है। जब बकरी का मालिक संतराम पाल अपने बकरी को चराकर पतंगा पहाड़ी से वापस घर की ओर ला रहा था जिसमे तेंदुए के आहट सुनते ही कृषक पूरे बकरियों को खदेड़ते हुए भागा जिसमे तेंदुए ने झपटकर एक डेढ़ साल के बकरी को शिकार देखते देखते खींच कर ले गया जिसमें कृषक ने अपनी जान को एवं बाकी बकरियों को लेकर पहाड़ी से नीचे उतरा और तत्काल वन विभाग पैलीमेटा के अधिकारियों को घटना की सूचना उसी दिन संध्या 7 बजे दी। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आसपास के समस्त ग्रामों में मुनादी कराई और सावधान रहने एवं सचेत रहने को कहा। दूसरे ही दिन कल 11 अक्टुबर सोमवार को प्रात: वन विभाग अपने अमले के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया और तत्काल गंडई के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप इंदुरकर को सूचना दी जिसमें डॉ .इंदुरकर एवं वन विभाग के अधिकारियों के संग घटना स्थल पहुंचकर मृत बकरी का शव परीक्षण कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम किया गया और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन्यप्राणी द्वारा पशु हानि का प्रकरण तैयार कर कृषक संतराम पाल को क्षति पूर्ति का लाभ देने का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि किसी मनुष्यों को जनहानि नहीं हुई है।