0 कटली भट्ठी में लुटेरों ने गार्डों पर किया रॉड-तलवार से वार, 3 चौकीदार घायल
0 नगदी के बदले खाली पेटी को लेकर भागे
डोंगरगढ़/राजनांदगांव (दावा)। दशहरा त्योहार की रात डोंगरगढ़ के पास बेलगांव (कटली) के शराब भट्ठी में बदमाशों ने तीन गार्डों से मारपीट कर शराब दुकान में लूट की। बदमाश अपने साथ कैश पेटी ले गए, लेकिन उसमें कैश था ही नहीं था। सुबह से पुलिस जिसे 20 लाख रुपए की लूट मान रही थी, वह हो ही नहीं पाई थी। दोपहर को जब आबकारी विभाग के अफसर पहुंचे और वहां पड़ी दूसरी कैश पेटी गैस कटर से काटी गई तो उसमें से रुपए बरामद हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। एक गार्ड का मोबाइल हाईवे पर मिला है।
जानकारी के अनुसार बेलगांव (कटली) में अंग्रेजी शराब दुकान में देर रात करीब 2 बजे कार सवार 7-8 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। आते ही बदमाशों ने नाइट ड्यूटी में तैनात गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तीनों को लोहे के सब्बल, तलवार और शराब की बोतलों से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सब्बल से दुकान के शटर में लगा ताला तोडक़र अंदर घुस गए, वहां लॉकर रूम का ताला तोड़ा और वहां रखी दो में से एक कैश पेटी उठा कर अपने साथ ले गए।
सूचना मिलने पर दोपहर में आबकारी विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। जांच की गई तो वहां पर एक कैश पेटी पड़ी मिली। हालांकि वह काफी बुरी स्थिति में थी। उसे बदमाशों ने तोडऩे की कोशिश में बुरी तरह से पीटा था। इसके चलते अफसरों ने गैस कटर से पेटी को कटवाया। पेटी कटी तो उसमें से 16 लाख रुपए निकले। इसके बाद पता चला कि लुटेरे रुपयों से भरी कैश पेटी ले जाने की जगह, खाली पेटी ले गए हैं। उसके साथ कुछ शराब की बोतलें जरूर लूट ले गए।
गार्डों के कपड़े उतरवा कर दुकान में किया बंद
दुकान के गार्डों ने बताया कि बदमाशों ने संभलने का भी मौका नहीं दिया। आते ही मारना शुरू कर दिया। लुटेरों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद कपड़े उतरवा कर दुकान के अंदर किया और शटर गिरा कर भाग गए। उनके कपड़े उतरवाकर भी पीटा गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और दुकान को सील कर दिया गया है। आरोपियों द्वारा दुकान के सीसीटीवी कैमरा तोड़े जाने से पुलिस आसपास और रास्ते में लगे कैमरों से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दो दिन का कैश रख्रा हुआ था दुकान में
बताया गया है कि दुकान में दो दिन का कैश था। शुक्रवार को दशहरा की छुट्टी होने के कारण उसे बैंक में जमा नहीं किया जा सका था। बिक्री के करीब 20 लाख रुपए शराब दुकान के लॉकर में रखे गए थे। वहां दो पेटी थी, एक में कैश था। बदमाश खाली पेटी की चक्कर में भरी पेटी फेंक गए और दूसरी अपने साथ ले गए। तीनों घायल गार्ड को डायल 112 से इलाज कराने डोंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है। डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने लुटेरों के जल्द प$कड़े जाने का दावा किया है।
एसडीओपी केके पटेल ने बताया कि बेलगांव शराब दुकान में किसी भी प्रकार की नगदी की लूट नहीं हुई है। लूटेरों ने लूट का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। बदमाशों की हाईवे की ओर से भागने की आशंका है। एक गार्ड का मोबाइल वहीं सडक़ पर पड़ा हुआ मिला है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।