राजनांदगांव(दावा)। शहर के स्वींिमंग पुल संचालन में ठेकेदार की मनमानी सामने आ रही है। ठेकेदार छात्रों और मेंबर्स से प्रवेश शुल्क सहित महिना फीस का लाखों रुपए वसूली कर स्वीमिंग बंद कर दिया है। ठेकेदार की इस मनमानी को लेकर छात्रों व वहां के मेंबर्स में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार शहर के स्वीमिंग पुल संचालन का ठेका रायपुर के केसी चन्द्राकर को मिला है। ठेकेदार द्वारा प्रति मेंबर्स प्रवेश शुल्क का 5000 हजार रुपए और छात्रों से 2500 रुपए वसूली की गई है। वहीं छात्रों से महिना फीस का 500 और मेंबर्स से 1000 रुपए वसूली की जाती है। बताया जा रहा है कि स्वीमिंग पुल में स्वीमिंग के लिए 500 सदस्यों और 400 छात्रों ने शुल्क जमा किया है। कोरोना काल के समय शासन-प्रशासन द्वारा स्वीमिंग पुल सहित अन्य सार्वजानिक जगहों पर प्रवेश बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण में लगातार कमी के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध किए स्कूल, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पुल सहित अन्य मनोरंजन सहित अन्य गतिविधियों को शर्तों के साथ फिर से शुरु करने का निर्देश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा स्वीमिंग शुरु करने का हवाला देकर छात्रों व मेंबर्स से लाखों रुपए की राशि वसूली की गई और इसके बाद स्वीमिंग को फिर से बंद कर दिया गया है।
ठेकेदार द्वारा फीस वसूली करने के बाद भी स्वीमिंग पुल परिक्षेत्र व पानी की सफाई लंबे समय से नहीं कराया गया है। साफ-सफाई नहीं होने से स्वीमिंग पुल के पानी में गंदगी पसरी हुई है और कीड़े हो गए है। गंदगी के वाजह से स्वीमिंग पुल इस्तेमाल करने के लायक नहीं है। वहीं आसपास के एरिया में भी गंदगी से परिक्षेत्र में बदबू फैली हुई है। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा साफ-सफाई कराने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
नगर निगम से एग्रीमेंट का नहीं कर रहा पालन
जानकारी के अनुसार स्वीमिंग पुल संचालन के समय ठेकेदार का निगम प्रशासन से एग्रीमेंट हुआ है। इसमें वहां के सदस्यों व छात्रों से फीस लेने के बाद नियमित समय के अनुसार स्वीमिंग की सुविधा देना है। वहीं पानी की समय-समय पर निकासी कर शुद्ध पानी डालना है। इसके अलावा सदस्यों व छात्रों को स्वीमिंग के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराना है। वहीं परिसर की साफ-सफाई के अलावा जो भी कमियां हैं उसे दूर करना है। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट का पालन नहीं करते हुए मनमानी की जा रही है।