राजनांदगांव (दावा)। छात्र युवा मंच परिवार 16 दिसम्बर से 18 दिसंबर को दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन कर रही है इस अधिवेशन का उद्देश्य युवाओं व समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों व डर को दूर कर रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तवीर शौर्यवान समाज की स्थापना करना है। साथ ही युवाओं को एक युवा एक हुनर के रूप में युवाओं के अंदर कौशल विकसित कर राष्ट्र को विकसित राष्ट्र के रूप में अग्रणी भूमिका बनाने सहायक बनना है जिससे युवा स्वरोजगार के कार्य कर अपना, समाज का व राष्ट्र का विकास कर सके।
छात्र युवा मंच परिवार के 14 वां बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में आयोजित की गया। सार्थक कार्यो से होगा सशक्त व संगठित समाज, राष्ट्र की स्थापना छात्र युवा मंच बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जन व समाजसेवी आलोक बिंदल, प्रियंक सोनी, हेमलाल साहू, नोमेश वर्मा, अशोक निर्मलकर, पंकज कुंजरेकर, भोला यदु, योगेश निर्मलकर, रोशन शेंडे, कमल सिन्हा, रजनीकांत बख्शी, सोमेश देवांगन, विक्की रहमतकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिन्होंने दो दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना निर्माण करते हुए अधिवेशन के साथर्कता के लिए नियम बनाए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवेशन मार्गदर्शक आलोक बिंदल ने कहा कि आज समाज में अनेकानेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजन आयोजित हो रहे है जिनका उद्देश्य युवाओं की भीड़ इक_ा कर भौतिक विलासिता, आधुनिक चमक धमक व मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को दिशाहीन कर अनैतिक कार्यो की ओर अग्रसर करना है। जिससे युवा दिग्भ्रमित होकर अपने मूल कर्तव्य दायित्व को भूल कर अपना स्व पतन करें। ऐसे आयोजन पाश्चय संस्कृति से प्रभावित होते है जिसका कोई सार्थकता नही होता।
बिंदल जी ने युवाओं के गिरते नैतिक स्तर पर चिंतन करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे आयोजन कार्यक्रम की आवश्यकता है जिससे युवा, समाज संगठित होकर व्यापक रूप में राष्ट्र हितेषी कार्य कर भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर बना सके, भौतिक विलासिता व आधुनिक चमक धमक व मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रमों ने युवाओ के शौर्य साहस क्षमता पर ग्रहण लगा दिया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में छात्र युवा मंच परिवार के प्रमुख नागेश यदु रक्तवीर, चन्द्रभान जंघेल, लोकेश बारापात्रे, माधव साहू, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश साहू, शुभम देवांगन, संजय साहू, प्रवीण सहारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।