त्योहारी सीजन में नींद से जागा खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग
राजनांदगांव (दावा)। त्योहारी सीजन में जिले भर में नकली खोवा से मिठाई बनाने की शिकायत सामने आती है। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के डोंगरगढ़ स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में दबिश दी और 20 से अधिक मिठाईयों व अन्य खाद्य समाग्रियों का सेंपल लिया है।
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार से मिठाई दुकानों में जांच व सेंपलिंग का काम शुरु किया गया है। पहले दिन डोंगरगढ़ के दुकानों में दबिश देकर जांच शुरु कर सेंपल लिया गया है। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा डोंगरगढ़ स्थित करीब 7 दुकानों में छापामार कार्रवाई कर 20 से अधिक मिटाई सहित अन्य खाद्य समाग्रियों का इसका सेंपल जांच के लिए रखा गया है। टीम द्वारा मिनी पेड़ा, कलाकंद, जलेबी, बालूशाही, बर्फी, सोन रोड, मलाई पेड़ा सहित कुछ अन्य मिठाई एवं खाद्य समाग्रियों का सेंपल लेकर जांच के लिए रखा गया है। इन सेंपलों को रायपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
इन दुकानों में छापामार कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी नेमीचंद पटेल ने बताया कि सोमवार को डोंगरगढ़ में थाना चौक स्थित शिवा मिष्ठान भंडार से जलेबी और बालूशाही, बजरंगी होटल से मिनी पेड़ा और पापड़ी, श्याम सिटी होटल से कलाकंद व बर्फी, अग्रवाल कुलिंग पैलेस से सोन रोल और मलाई पेड़ा का सेैंपल लिया गया है। जांच के बाद किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों पर आगे की कार्रवाई संभव है।