Home छत्तीसगढ़ बेटे ने मां को लगाया साढ़े 15 लाख रुपए का चूना

बेटे ने मां को लगाया साढ़े 15 लाख रुपए का चूना

31
0


बैंक से फर्जी चेक बुक से किया आहरण, जुर्म दर्ज


राजनांदगांव (दावा)। तुलसीपुर निवासी एक महिला ने अपने बेटे पर ही धोखाधड़ी कर साढ़े 15 लाख रुपए बैंक से निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा ४२० भादंवि के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया शमीम खान पति स्व. शकील अहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका परित्यागता छोटे पुत्र मेहताब अहमद द्वारा उनका चेक चोरी कर एसबीआई बैंक के खाते से साढ़े 14 लाख रुपए निकाल कर धोखाधड़ी किया गया है।
शिकायत में प्रार्थिया शमीम खान ने बताया है कि वह अपने छोटे बेटे मेहताब अहमद को त्याग चुकी है और वह अलग रहती है। कुछ दिन पहले वह अपने पोता मोइन अहमद को एसबीआई बैंक में पासबुक एन्ट्री कराने भेजा था। इस दौरान पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 18 हजार 731 रुपए शेष बताया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खाते में लाखों रुपए जमा था, लेकिन 18 हजार शेष बताने पर उसके होश उड़ गए और अपने बड़े बेटे आफताब अहमद के साथ वह बैंक में जानकारी के लिए गई। इस दौरान मिनी स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि उनके छोटे बेटे मेहताब अहमद द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर चेक के माध्यम से साढ़े 15 लाख रुपए निकाल कर धोखाधड़ी किया गया है।


स्टेट बैंक प्रबंधन पर साठगांठ का आरोप
महिला ने बैंक प्रबंधन पर भी इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रार्थी महिला ने बैंक के मैनेजर पर भी अपने बेटे से सांठगांठ कर धोखाधड़ी करने की बात कही गई है। महिला ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर धारा ४२० भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here