अम्बागढ़ चौकी(दावा)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बागढ़ चौकी पर आश्रित सेवा सहकारी समिति कौड़ीकसा में कार्यरत भृत्य से लेकर प्रबंधक तक कर्मचारियों को सात माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है ऐसे में कैसे मना पायेंगे दीपावली?
सेवा सहकारी समिति कौड़ीकसा पंजीयन क्रमांक 12 जिस पर बत्तीस गाँव के किसान आश्रित हैं, इन किसानों को यहीं से खाद बीज कृषि ऋण की सुविधा उपलब्ध होती है तथा शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों की धान भी खरीदी जाती है। खरीदी बिक्री के लिए शासन द्वारा समिति को मात्र कमीशन ही दिया जाता है। शासन और किसानों के बीच कड़ी सेवा सहकारी समिति को कमीशन के अभाव में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को सात माह से वेतन नहीं मिल पा रही है जिससे उनके पास आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है व कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। चन्द दिनों बात मुख्य त्योहार दीपावली आने वाली है, ऐसे में कैसे मना पायेंगे दीपावली।
जानकारी के अनुसार विपणन वर्ष 2020-21में कौड़ीकसा समिति द्वारा 71 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई थी जिसका कमीशन ही प्रति क्विंटल बत्तीस रूपया के दर से बाईस लाख बहत्तर हजार रुपये होता है। धान खरीदी के बाद शासन की लापरवाही के कारण सही समय पर उठाव न होने से धान खुले प्रांगण में रखा रहा, जिससे बेमौसम बरसात में धान भीग गया हालांकि भीगने से बचाने का प्रयास किया गया हद तो तब हो गई जब बरसात प्रारम्भ होने के बाद भी धान का उठाव नहीं किया गया जिसका खामियाजा समिति को भुगतना पड़ा। बरसात में भी धान का उठाव नहीं होने से चार हजार क्विंटल धान रखे रखे भीग कर सड़ गये व पांच माह तक अतिरिक्त बिजली चौकीदार की व्यवस्था करना पड़ा। नुकसान हुए धान की भरपाई समिति के कमीशन से काटकर पूरा कर लिए। बचे हुए रकम को भी नहीं दिया जा रहा है कम से कम कुछ माह का वेतन तो मिल जाता जिससे आर्थिक बोझ कम होता। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष किशोर कोठारी सदस्य रामेन्द्र गोआर्य, तिलक यदु, ओंकार सलामे, महेश चन्द्रवंशी, द्वारका धनगैया, चिन्ता माहला, जमुना घावड़े, लक्ष्मी कुल्हारा रायसिग किरंगे, बिसाहू तारम ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अम्बागढ़ चौकी के प्रबंधक परसराम जुरेशिया से मिलकर कमीशन की राशि को अविलम्ब प्रदान करने कहा है। उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिला तो चालू खरीफ फसल की खरीदी नहीं की जायेगी, क्योंकि कमीशन से प्राप्त राशि से कर्मचारियों का वेतन धान खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्था स्थान की साफ सफाई, सुरक्षा के लिहाज से बेरीकेटिंग, तिरपाल खरीदी बिजली पानी चौकीदार को भुगतान किया जाता है।