Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने पकड़ी 50 पेटी शराब, अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई

आबकारी विभाग ने पकड़ी 50 पेटी शराब, अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई

67
0


राजनांदगांव(दावा)। त्योहारी सीजन में पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से शराब की तस्करी जिले में खपाई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 50 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग बाईक में मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर यहां ला रहे हैं। विभाग की टीम ने नकाबंदी कर कर आरोपियों को दबोचा। इस दौरान आरोपियों द्वारा बाईक क्रमांक सीजी 08-डब्ल्यू-6655 में शराब की खेप लाई जा रही थी।


सभी आरोपी सिंघोला के हैं निवासी

विभाग ने आरोपी केवल साहू पिता लेखु राम साहू उम्र निवासी सिंघोला थाना सुरगी और मोती लाल साहू पिता सोनसाय साहू निवासी सिंघोला गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मध्यप्रदेश निर्मित 100 नग शराब बरामद की गई है। वहीं आबकारी की टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 08 जी 6308 शराब ला रहे आरोपी संतोष साहू पिता तादेश्वर साहू उम्र निवासी सिंघोला थाना सुरगी के पास से 100 नग शराब बरामद की है। इसके अलावा आरोपी मोरजध्वज साहू पिता घनश्याम साहू निवासी सिंघोला के कब्जे से 22 गत्ते के कार्टून में भरे प्रत्येक कार्टून में 50-50 नग कुल 1100 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित बरामद की है।


खुज्जी में 25 पेटी के साथ पकड़ाया

आबकारी विभाग की टीम ने खुज्जी क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपी को मध्यप्रदेश निर्मित 25 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामचंद निषाद पिता पूसुरम निवासी खुज्जी अपने मकान शराब छिपा कर रखा था। टीम ने घर में छापेमारी कर मौके से 25 पेटी शराब जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59 (क) के तहत अपराध दर्ज की गई है। कार्रवाई में अल्ताफ खान सहायक जिला आबकारी अधिकारी व मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा व कमल मेश्राम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here