छुरिया में सप्ताह भर शिल्पी गोस्वामी ने की थी खुदकुशी
राजनांदगांव(दावा)। दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा केरोसीन से आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में छुरिया पुलिस ने आज मृतका के पति सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को आज रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छुरिया के वार्ड नंबर 13 निवासी देवेन्द्रपुरी गोस्वामी पिता तुलसीपुरी गोस्वामी उम्र 23 साल ने गत 22 अक्टूबर को थाने में मौखिक सूचना दी थी कि उसकी पत्नी शिल्पी उर्फ वर्षा उम्र 23 साल ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर मर्ग कायम कर विवेचना की गई। मृतका के शव का महिला डाक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतका की आग से जलने से मौत का उल्लेख आया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका शिल्पी उर्फ वर्षा का विवाह इसी साल 16 जुलाई को सामाजिक रीति रिवाज के साथ देवेन्द्र पुरी गोस्वामी के साथ हुआ था।
विवाह के एक सप्ताह के बाद से ही मृतका को उसके पति, ननद, दादी सास आदि द्वारा दहेज का सामान घटिया है, सोने की चैन व वजनदार अंगूठी लडक़े को नहीं दिए हो और तुम नीच खानदान की हो कहकर शिल्पी को लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। इन सबसे तंग आकर शिल्पी ने केरोसीन से आग लगाकर अपनी जान दे दी थी। मर्ग जांच पर इन बातों की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा ३०४बी, ३४ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। आज गुरूवार 28 अक्टूबर को इस प्रकरण में आरोपी पति देवेन्द्रपुरी गोस्वामी, ननद ललिता उर्फ लल्ली गोस्वामी, ननद पुष्पा गोस्वामी, देवर सोनू गोस्वामी और दादी सास अमरूता बाई गोस्वामी सभी निवासी वार्ड नंबर 13 छुरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।