Home समाचार एमपी से शराब की तस्करी, 26 पेटी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

एमपी से शराब की तस्करी, 26 पेटी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

57
0


राजनांदगांव (दावा)। जिले में पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी कर यहां खपाने का मामला लगातार बढ़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ की अपेक्षा शराब सस्ती है। इसकी वजह से तस्कर पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी कर यहां लाकर ऊंची कमाई करने में जुटे है।
आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से शराब की तस्करी कर ला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरगी चौकी क्षेत्र के सिंघोला निवासी केवल साहू पिता लेखु राम और मोती लाल साहू पिता सोनसाय बाईक में शराब की तस्करी कर यहां ला रहे थे। आबकारी विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की इस दौरान आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में रखे 100 पौव्वा शराब बरामद की है। वहीं दूसरी कार्रवाई में विभाग ने आरोपी संतोष साहू पिता तादेश्वर साहू निवासी सिंघोला के कब्जे से 100 पौव्वा विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की और मोरध्वज साहू पिता घनश्याम साहू निवासी सिंघोला के कब्जे से 1100 पौव्वा मध्यप्रदेश निर्मित शराब बरामद की है। कार्यवाही दौरान निरुपमा लोन्हारे सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव, यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़ व घुमका, आबकारी आरक्षक, सुरेन्द्र झारिया, संतोष अहिरवार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here