मोहला थाना क्षेत्र के जबकसा-मानपुर रोड में ग्राम भगवानटोला के पास की घटना
राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र के भगवानटोला गांव में तेज रफ्तार बाईक के ब्रेकर में उछलने से पीछे बैठी महिला के नीचे गिरने पर मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर बाईक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबाई मंडावी पति सुखदेव मंडावी अपने पुत्र परसादी राम मंडावी के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए क्यू 0727 में बैठकर ग्राम जबकसा थाना मानपुर से ग्राम भगवानटोला जा रही थी। इस दौरान जबकसा से मोहला मेन रोड़ में भगवानटोला के पास तेज रफ्तार बाईक ब्रेकर में उछल गया। घटना में पीछे बैठी रामबाई जमीन पर गिर गई गिरने से रामबाई के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।