रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का काम रेलवे प्रशासन करेगा। उल्लेखनीय है कि ईब स्टेशन ओडिशा बार्डर पर स्थित है। रेलवे यह काम 24 से 30 दिसंबर 2021 तक करेगा। इस काम के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। चौथी लाइन का काम होने की वजह से 36 गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों को दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए 24 से 30 दिसंबर को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।
जानिए कौन-कौन ट्रेनें रहेंगी रद
24 दिसंबर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी ।
27 दिसंबर नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।
29 दिसंबर संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद रहेगी ।
28 दिसंबर इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद रहेगी ।
30 दिसंबर पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
23 व 30 दिसंबर बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर 02 जनवरी पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24 दिसंबर बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर को पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24 से 25 दिसंबर हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 व 27 दिसंबर कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद रहेगी ।
25 दिसंबर उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद रहेगी ।
29 दिसंबर पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद रहेगी।
28 दिसंबर पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी ।
30 दिसंबर कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
23, 27 एवं 30 दिसंबर भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी ।
25,29 दिसंबर एवं 01 जनवरी कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
25 दिसंबर कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी ।
28 दिसंबर कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24, 25 एवं 28 दिसंबर विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
25, 26 एवं 29 दिसंबर अमृतसर -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद रहेगी ।
26 दिसंबर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी ।
28 दिसंबर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी ।
22, 23 व 29 दिसंबर कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24, 25 व 31 दिसंबर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।
24 दिसंबर पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।
26 दिसंबर संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
23 व 30 दिसंबर हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद रहेगी ।
25 दिसंबर व 01 जनवरी साइनागर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी ।
23 व 30 दिसंबर गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24 व 31 दिसंबर झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
24 व 30 दिसंबर बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी ।
24 व 30 दिसंबर को टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।