दक्षिण बोरतलाव के बीट क्रं. 566 का मामला
राजनांदगांव(दावा)। कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उसका तो भगवान ही मालिक है। जंगलों की रक्षा करने की जिसे जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसी शख्स पर चोरी-चुपके जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई कराने और मनमाने ढंग से सरकारी काम में राशि खर्च करने का आरोप लग रहा है। दरअसल मामला डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत दक्षिण बोरतलाव के बीट क्रमांक 566 का है, जहां ग्राम पंचायत की बिना सहमति के कैंपा योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण और जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई बीट गार्ड विश्राम लाडेकर द्वारा कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएफओ खैरागढ़ से की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवान टोला अंतर्गत बीट दक्षिण बोरतलाव बीट क्रमांक 566 में कैंपा योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण बीट गार्ड विश्राम लाडेकर द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा था। साथ ही जंगल से कीमती पेड़ साजा, बीजा और अन्य आठ पेड़ों को काटकर बेच दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीट गार्ड विश्राम वाडेकर द्वारा बिना अनुमति के आठ पेड़ को काटकर सात पेड़ को बेच दिया गया है। मौके से एक पेड़ का गोला बरामद हुआ है।
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी
बीट गार्ड द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने की खबर पर आज सैकड़ों ग्रामीणेां ने मौके पर दबिश दी और वन विभाग के अधिकारियों ंसे इसकी शिकायत की। शिकायत पर एसडीओ पुष्पलता टंडन, डिप्टी रेंजर राजेंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को भेजा। ग्रामीणों ने बीट गार्ड विश्राम लाड़ेकर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग की है। बताया जाता है कि इसके पहले भी बीट गार्ड द्वारा जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई कराई जा चुकी है और कई बार शिकायत भी हो चुकी है। बताया जाता है कि आज मौके पर मिली जेसीबी मशीन और माजदा का मालिक भी स्वयं बीट गार्ड विश्राम लाड़ेकर का ही है। क्षेत्र से रेत की भी चोरी कर बाहर बेचने का काम करने का आरोप ग्रामीणों ने बीट गार्ड पर लगाया है।