Home समाचार झाडफ़ूंक कर ठगी करने वाला चंदू बाबा पत्नी सहित गिरफ्तार

झाडफ़ूंक कर ठगी करने वाला चंदू बाबा पत्नी सहित गिरफ्तार

51
0

एक नवदंपत्ति को संतान प्राप्ति के लिए की थी डेढ़ लाख की ठगी
राजनांदगांव (दावा)।
संतान प्राप्ति के नाम से झाड़-फूंक एवं जड़ी बूटी से ईलाज करने का झांसा देकर महिला से छेड़छाड़ करने एवं पैसा ऐंठने वाले बाबा को चिखली पुलिस ने पत्नी सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के दो साल बीत जाने के बाद भी हमारा बच्चा नहीं हो रहा था। इसी दौरान किसी माध्यम से पता चला कि चंदू बाबा सिलघट पोस्ट भिंभोरी तहसील बेरला जिला बेमेतरा निवासी गुप्त रोगों एवं नि:संतान लोगों की संतान प्राप्ति के लिए झाड़-फूंक एवं जड़ी बूटी से ईलाज करता है तब वे आपसी सलाह से गा्रम सिलघट जाकर चंदू बाबा से संपर्क किये, तब चंदू बाबा से शर्तिया ईलाज करने के लिये 70,000 रूपए में बात हुई थी। पहली बार पति द्वारा चंदू बाबा को प्रार्थिया के घर परमालकसा में आने पर घर में 50000 रूपये दिये थे, तब चंदू बाबा ने उसे कमरे में अकेले लेजाकर झाड़-फूंक के बहाने से बाल खुलवाए एवं उसके हाथ बाह में हाथ फेरे थे एवं भस्म राख बदन ऊपर फेंके थे। दोबारा जब सिलघट गये तो चंदू बाबा की पत्नी को 20000 रूपये दिये थे। उसके बाद जब भी वह अपने पति के साथ चंदू बाबा के घर ईलाज के लिए जाती तो चंदू बाबा उसे अकेले देवता घर में लेजाकर पूजा पाठ और झाड़-फूंक के बहाने बाल खुलवाये तथा हाथ बाह में हाथ फेरते और भस्म (राख) को उसके उपर फेंकते थे, जिसे पीडि़ता झाड़-फूंक का हिस्सा मानकर अपने पति को नहीं बतायी थी। जब कोई रिजल्ट नहीं आया तब चंदू बाबा को फोन करने पर तुम्हारे घर आकर देखेंगे और घर का बंधन करना पड़ेगा, जिसका अलग से खर्चा देना पड़ेगा बोले। फिर घर बंधन एवं बच्चा पैदा करने के एवज में प्रार्थिया के पति चुरेन्द्र मारकण्डे द्वारा बाबा की पत्नि मुन्नी सेन को 80000 रूपये दिये, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिला। उसके बाद दोनो पति-पत्नी सिलघट में चंदू बाबा के घर गये। फिर सारी बातें बताई। फिर चंदू बाबा झाड़-फूंक के लिए देवता घर में प्रार्थिया को अकेले ले जाकर झाड़-फूंक के बहाने बुरी नियत से इज्जत लेने की नियत से अश्लील हरकते करने लगे, तब उसने घर आते समय चंदू बाबा की सारी हरकतों को अपने पति को बताया। उसके बाद परिवार में आपसी सहमति से दिये गये कुल 150000 रूपये को वापस लेने सिलघट बाबा के घर गये तो मंै पैसा नही दूंगा। आज तक किसी ने पैसा वापस नहीं मांगा है और न ही किसी को दिया हूं। जो मांगेगा, उसे झाड़-फूंक एवं मंतर से खटिया में सोये हुए हालत में खतम कर दूंगा, कहकर धमकी देने लगा। चंदू बाबा एवं उसकी पत्नि मुन्नी सेन दोनों ने मिलकर झाड़-फूंक से बच्चा पैदा करने का प्रलोभन देकर पैसा का ठगी किये हैं एवं बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ किये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में एसपी संतोष सिंह के निर्देशन, एएसपी संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश, सीएसपी गौरव राय व कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी हेतु रवाना हुए। प्रकरण के आरोपी चंदू बाबा एवं उसकी पत्नी मुन्नी सेन को उनके घर ग्राम सिलघट जिला बेमेतरा से पकड़ा गया। आरोपीगण चन्दू सेन पिता स्व. रामजी सेन उम्र 48 साल, मुन्नी सेन पति चंदू सेन उम्र 40 साल दोनों निवासी ग्राम सिलघट, पुलिस चौकी कटरका थाना बेरला जिला बेमेतरा द्वारा धारा 354, 420 भादंवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दोनों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, महिला प्रधान आरक्षक सुषमा सोनकर, आरक्षक नेमकरण, राजकुमार बंजारा, वीरेन्द्र मंडावी की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here