Home समाचार बिजली कटौती के विरोध में भाजयुमो ने घेरा बिजली कार्यालय

बिजली कटौती के विरोध में भाजयुमो ने घेरा बिजली कार्यालय

51
0

सुधार न होने पर परिसर के भीतर सीएम का पुतला दहन की चेतावनी
राजनांदगांव(दावा)।
जिला भाजपा के निर्देशानुसार शहर में बाधित विद्युत व्यवस्था के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध दर्ज कराया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। यहां भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच भाजयुमो ने व्यवस्था में सुधार न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सोमवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ता विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचे थे। बीते कुछ दिनो से शहर के लगभग हर हिस्से में अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज जैसी समस्या के चलते भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। देर रात घंटों तक बिजली कटौती की जा रही है। जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर ने यहां सीई टीके मेश्राम से चर्चा में कहा कि, शहर में बाधित विद्युत व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर इस व्यवस्था में सुधार नहीं आता है तो भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने विद्युत विभाग के परिसर के भीतर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की चेतावनी दी।

मोनू बहादुर ने कहा कि बीते दिनों आधे शहर में बिजली बंद कर दी गई और सुबह 4 बजे तक कई क्षेत्रों के लोग अंधेरे में रहे। मेन्टेनेंस के नाम पर भी लगातार बिजली कटौती का दौर जारी है। जिससे आम जनता हलाकान हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज में दिन में भी अंधेरे का आलम है। इस दौरान भाजयुमो पदाधिकारी आकाश चोपड़ा, देवाशीष झा, पिंटू वर्मा, शिवम यादव, भाजपा मंडल मंत्री सुमित आजमानी, उज्जवल कसेर, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक जैनम बैद, अंकित खंडेलवाल, जसमीत सिंह भाटिया, चेतन यादव, सूरज नायक, सोहन चौरसिया, मंडल अध्यक्षद्वय प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, आशीष जैन, कमलेश लहरे, प्रहलाद सिन्हा, साहिल गोलछा, आदित्य पराते, अंशुल श्रीवास्तव, रवि साहू, हिमांशु सोनवानी, प्रवीण शुक्?ला, विजेंद्र प्रताप आर्य, नितेश नायक, सत्यम मिश्रा, सोहन मानिकपुरी, अमितेष झा, रवि राजपूत, जैकी सोनकर, करण बग्गा, पंकज वर्मा, संभव बैद, सोहन साहू, हिमांशु पात्रे, संयम जैन, अभिषेक सेन, राघव ठक्कर, प्रिंस राजपूत, अशोक सिन्हा, रवि बंजारे, भूपेश साहू, सुमित सोनी, अविनाश जैन, नीरज शर्मा, नरेंद्र यादव, लोकेश वर्मा, विकास साहू, मनोज साहू, कृष्णा निषाद, अभिषेक शर्मा, प्रदीप दास, कुशाल यादव, अंकित व भाजयुमो के जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here