राजनांदगांव(दावा)। राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी पर राजनांदगांव के एक सरकारी चिकित्सक से कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में तथाकथित पीडि़त चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। घटना के बाद द्विवेदी द्वारा लिखित में माफी मांगने के मामले को शांत करने की कोशिश की गई है। राजनीतिक दबाव के चलते पीडि़त चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराने रूचि नहीं ली। पूरा मामला एक मरीज के उपचार से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को निखिल द्विवेदी एक मरीज को उपचारार्थ दाखिल कराने पहुंचे थे। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर निलेश नाग से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। थोड़ी देर में द्विवेदी ने अपना आपा खो बैठे और डॉक्टर की धुनाई कर दी। बताया जाता है कि पीडि़त चिकित्सक की ओर से शिकायत नहीं की गई है। पूरा मामला इलाज के नाम से आधी रात को शुरू हुआ। जिला चिकित्सालय में परिचित मरीज का उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाते द्विवेदी की कहा-सुनी हुई और उन्होंने डॉक्टर की पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि मरीज को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह देने पर द्विवेदी डॉ. निलेश नाग को अपने साथ ले गए, वहां पर भी उन्होंने जमकर विवाद किया। इस बीच कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के इस बर्ताव को लेकर आम लोगों में काफी चर्चा है। करीब दो साल पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम में भी द्विवेदी द्वारा आरक्षकों से बदसलूकी करने का मामला सामने आया था। उस दौरान भी उन्होंने अफसरों को दोबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने भरोसा दिया था। बहरहाल द्विवेदी के बर्ताव को लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।