Home समाचार ढाबे में उपद्रव…जमकर तोडफ़ोड़ : 200 से ज्यादा की भीड़ ने किया...

ढाबे में उपद्रव…जमकर तोडफ़ोड़ : 200 से ज्यादा की भीड़ ने किया ढाबे पर हमला, संचालक और उसके भाई पर धारदार हथियार से वार; फोर्स तैनात

62
0

सांसद व महापौर ने पीडि़तों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, तत्काल कार्यवाही करने एसपी से कहा
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख अपने चेयरमैन विनय झा, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, सुरेश यादव के साथ हमारा ढाबा संचालक एवं पीडि़तों से पेंड्री अस्पताल में मुलाकात कर हालचाल जाना। पीडि़तों को हरसंभव सहयोग करने की बात करते हुए डॉक्टरों से इलाज को लेकर चर्चा की। साथ ही पुलिस अधीक्षक को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने कहा।
राजनांदगांव(दावा)। रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े पांच-छह बजे सोमनी थाना क्षेत्र के अंजोरा के पास स्थित हमारा ढाबा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट व चाकू बाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मेडिकल कालेज हास्पिटल पेंड्री में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सांसद संतोष पांडे ने घटना स्थल जाकर मौका मुआयना किया व अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा ढाबा सहित अन्य दुकानों की गई तहस-नहस को देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सांसद श्री पांडे मेडिकल कालेज पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाईयों से मिलकर हालचाल जानी व डाक्टरों को आवश्यक निर्देश दिये है।

सोमनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ढाबा संचालक दोनों भाईयों के साथ हाथ मुक्के से मारपीट के अलावा लाठी डंडे व लोहे के राड तथा धारदार औजार से हमला किया गया जिसके संबंध में ढाबा के नौकर प्रार्थी रामकुमार पिता बाला राम साहू (42 वर्ष) निवासी बरबसपुर की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो युवक की ढाबा के पास खड़े एक ट्रक वाले के साथ कहा सुनी हो गई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। ढाबा में चाय पीने गये, ड्राईव्हर के साथ युवकों द्वारा मारपीट किये जाने पर अपने बचाव में ढाबा संचालक को गुहार लगाने पर ढाबा संचालक दोनों भाई दीपक यादव व गौरव यादव पिता अशोक यादव उम्र क्रमश: 29 वर्ष एवं 20 वर्ष ड्राईवर को बचाव में आए, इस पर उक्त दोनों युवक चले गये। थोड़ी देर बाद उक्त युवक 150-200 लोगों की फौज लेकर ढाबा में पहुंच गये और फिर से मारपीट कर जमकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान आसपास के दुकानदारों द्वारा सहयोग के लिए आने पर फिर से युवकों की हिम्मत नहीं चली व फिर से भाग खड़े हुए। मेडिकल कालेज हास्पिटल में गंभीर रूप से जख्मी ढाबा संचालक दोनों युवकों ने बताया कि थोड़ी देर बाद उक्त अज्ञातजनों द्वारा सौ-डेढ़ सौ की संख्या में लाठी, सब्बल व धारदार हथियार से लैस होकर आए और उन दोनों भाईयों व ढाबा के नौकर-चाकरों सहित आसपास के दुकानदारों के साथ जमकर मारपीट की। खुलकर लोहे के राड व धारदार लोहे के औजार का उपयोग किया गया। इस घटना में छोटे भाई गौरव यादव के पेट में चाकू से वारकर दिया गया व सिर में लोहे के राड से हमला किये जाने से सिर फूट गया है। बीच बचाव में आने पर बड़़े भाई दीपक यादव के हाथ कंधे व अन्य जगहों पर चाकू से खरोचे आई है। वही सिर में घातक प्रहार किये जाने से उसका सिर गंभीर रूप से जख्मी है, जिस पर टांके लगे है व अस्पताल में पट्टी चढ़ाया गया है। घायल दीपक यादव ने बताया कि उक्त उग्रवादी तत्वों ने उनके ढाबा के समीप पान ठेला, टायर दुकान व अन्य दुकानों में जमकर तोडफ़ोड़ की है। उनका ढाबा तहस-नहस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उग्रवादी तत्व पार्रीनाला दरगाह में आयोजित उर्स मुबारक के कार्यक्रम से लौटकर आ रहे थे। इस दौरान उनके ढाबा के समीप पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक के ड्राईव्हर के साथ उन लोगों की किसी बात पर कहा सुनी हुई और ड्राईव्हर के उसके ढाबा में चाय पीने आने पर उक्त अज्ञात तत्वों द्वारा बड़ी संख्या में आकर मारपीट की गई।
सोमनी पुलिस ने ढाबा नौकर की रिपोर्ट पर उक्त अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 427 एवं 25 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर जांच में ले लिया गया है।

तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे..
बताया जा रहा है कि तत्परता से जांच में जुटी पुलिस को दुर्ग से तीन संदेही हत्थे चढ़े है जिसके नाम आदिल खान, शमीन अहमद, लीलाधर बाम्बोड़े है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि भीड़ की आड़ में इन तत्वों ने गौरव यादव नामक युवक पर चाकूबाजी की घटना से अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हथियार बंद आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। पुलिस के अधिकारी उन अज्ञात तत्वों के खोजबीन में सरगर्मी से जुटे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here