Home समाचार शांतिनगर में पार्षद सहित जुआ खेलते 10 गिरफ्तार

शांतिनगर में पार्षद सहित जुआ खेलते 10 गिरफ्तार

61
0

चिखली पुलिस द्वारा फड़ 66,190 रूपये और सात मोबाइल जप्त
राजनांदगांव(दावा)।
चिखली पुलिस ने शांतिनगर में जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कांग्रेस का एक पार्षद भी शामिल है। आरोपियों के जुआ फड़ से ६६ हजार १९० रूपए नगद और सात नग मोबाइल फोन को जप्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिखली चौकी प्रभारी टोहन लाल साहू के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीएसपी गौरव राय व चौकी स्टाफ द्वारा शांतिनगर में जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारा गया।

इस दौरान अरविंद वर्मा पिता भागवत वर्मा उम्र 36 साल शांतिनगर, कौशल वर्मा पिता बगसराज वर्मा उम्र 45 साल दीनदयाल नगर चिखली, गेंदलाल साहू पिता गोपालराम साहू उम्र 30 साल बरगाही थाना लालबाग, गोपाल नायक पिता लक्ष्मण नायक उम्र 52 साल स्टेशनपारा चिखली, रजा खान पिता निसार खान उम्र 27 साल स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 चिखली, दुर्गा चंदेल पिता रामेश्वर चंदेल उम्र 34 साल शांतिनगर चिखली, महेश शर्मा पिता यू.सी. वर्मा उम्र 50 साल चौखडिय़ापारा, किशोर साहू पिता दयालू राम साहू उम्र 28 साल बरगाही थाना लालबाग, अनमोल जैन पिता भीखम जैन उम्र 32 साल गंजपारा दुर्ग, टीकम जैन पिता गौतम जैन उम्र 30 साल गांधी चौक दुर्ग, रवि शर्मा पिता शकीन शर्मा उम्र 29 साल ऋषभ ग्रीनसीटी पुलगांव को जुआ खेलते पकड़ा गया। जुआडिय़ों फड़ से 66,190 रूपये एवं सात नग मोबाईल को जप्त कर धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here